अन्य ख़बरे
कर्नाटक के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री उमेश कट्टी की हार्ट अटैक से मौत
Paliwalwaniकर्नाटक : कर्नाटक के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री उमेश कट्टी (61) की मंगलवार देर रात हार्ट अटैक से मौत हो गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रात करीब 10 : 00 बजे डॉलर्स कॉलोनी स्थित उनके आवास पर कट्टी को दिल का दौरा पड़ा था. जिसके बाद उन्हें एमएस रमैया अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
बता दें कि उमेश विश्वनाथ कट्टी ने बोम्मई सरकार में खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले और वन विभाग मंत्री के रूप में कार्य किया. वह कर्नाटक से 8 बार विधायक चुने गए थे.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, "मेरे करीबी सहयोगी उमेश कट्टी, वन मंत्री के असामयिक निधन से गहरा दुख हुआ. उनके निधन से, राज्य ने एक कुशल राजनयिक, सक्रिय नेता को खो दिया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि भगवान उनके परिवार को सहन शक्ति दे.
Karnataka Minister Umesh Katti dies of heart attack