अन्य ख़बरे

जैन साधु की हत्या का मामला : सीबीआई जांच की मांग, बीजेपी ने किया प्रदर्शन

Paliwalwani
जैन साधु की हत्या का मामला : सीबीआई जांच की मांग, बीजेपी ने किया प्रदर्शन
जैन साधु की हत्या का मामला : सीबीआई जांच की मांग, बीजेपी ने किया प्रदर्शन

कर्नाटक :

  • बेलगावी में जैन मुनि आचार्य श्री कामकुमार नंदी महाराज की निर्मम हत्या के खिलाफ विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के विधायकों ने यहां विधान सौध में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास धरना प्रदर्शन किया। पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के नेतृत्व में विधायकों ने प्रतिमा के पास बैठकर राज्य में 'बिगड़ती' कानून व्यवस्था की स्थिति के खिलाफ नारे लगाए।

भाजपा ने कहा कि जब से मई में कांग्रेस दल सत्ता में आया है, जानी मानी हिंदू हस्तियों की हत्याएं शुरू हो गई हैं और जैन मुनि की हत्या इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। विपक्षी दल ने निष्पक्ष जांच की जरूरत बताते हुए इस हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की है। जैन मुनि बेलगावी के चिक्कोडी तालुक के हिरेकोडी में एक मठ के प्रमुख थे जिनके शरीर के टुकड़े कर एक बेकार पड़े बोरवेल में फेंक दिए गए थे।

पुलिस ने मामले में नारायण बसप्पा मडी और हसन दलायथ को गिरफ्तार किया है। पुलिस को संदेह है कि पैसों के मामले को लेकर यह हत्या हुई। प्रदर्शन में पूर्व मंत्री आर अशोक, वी सुनील कुमार, डॉ सी एन अश्वनाथ नारायण और अन्य नेता शामिल हुए। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने राज्यपाल थावरचंद गहलोत को ज्ञापन सौंपने के लिए राजभवन की ओर मार्च निकाला।

जैन समुदाय में आक्रोश

इस खबर से जैन समुदाय बेहद आक्रोशित है। लोग हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर जैन समुदाय के लोग कर्नाटक सरकार और राज्यपाल से अपराधियों को सजा दिए जाने और मुनियों को सुरक्षा प्रदान कराने की मांग भी कर रहे हैं।

(PTI)

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News