अन्य ख़बरे

पहलगाम में ITBP की बस का एक्सीडेंट : 39 जवानों को लेकर जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 8 शहीद

Paliwalwani
पहलगाम में ITBP की बस का एक्सीडेंट : 39 जवानों को लेकर जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 8 शहीद
पहलगाम में ITBP की बस का एक्सीडेंट : 39 जवानों को लेकर जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 8 शहीद

श्रीनगर : जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में आज बड़ा हादसा हुआ है. यहां भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों को ले जा रही अनंतनाग में चंदनवाड़ी के पास एक बस गहरी खाई में गिर गई है. इस एक्सीडेंट में आईटीबीपी के 8 जवानों शहीद है जबकि 27 जवानों की हालत गंभीर है. आईटीबीपी के जवानों को अमरनाथ यात्रा में तैनात किया गया था. आईटीबीपी कर्मी अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी पूरी करने के बाद लौट रहे थे. ब्रेक फेल होने के कारण बस हादसे का शिकार हुई और सड़क से फिसलकर नदी के किनारे जा गिरी. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आईटीबीपी के 37 जवानों और 2 पुलिसकर्मियों को ले जा रही बस चंदनवाड़ी और पहलगाम के बीच गहरी खाई में गिर गई. आईटीबीपी के 2 कर्मियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 10 अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना में अन्य जवानों को भी चोटें आई हैं. बस चंदनवाड़ी से पहलगाम पुलिस नियंत्रण कक्ष आ रही थी.

27 जवानों की हालत गंभीर

सभी जवान अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी से लौट रहे थे, जो जम्मू कश्मीर पुलिस की बस में सवार थे. बता दें कि बस में सवार सभी जवान घायल हैं. सभी को अस्पताल ले जाया गया है. घटना सुबह 11 बजे की है. घायल जवानों को अनंतनाग में स्थित अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया है. अनंतनाग के GMC अस्पताल में घायल जवानों का इलाज करने वाले डॉ. सैयद तारिक ने बताया कि अभी करीब 30 मरीज आए हैं जिनका उपचार किया जा रहा है. हम और हमारे सारे डॉक्टर पूरी तरह से तैयार हैं. वहीं 27 जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जबकि जरूरत पड़ने पर घायल जवानों को इलाज के लिए बाहर भी ले जाया जा सकता है. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News