अन्य ख़बरे

कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप से ब्रिटेन में संक्रमण के मामलों में वृद्धि

paliwalwani.com
कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप से ब्रिटेन में संक्रमण के मामलों में वृद्धि
कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप से ब्रिटेन में संक्रमण के मामलों में वृद्धि

ब्रिटेन. कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप से ब्रिटेन में संक्रमण के मामलों में वृद्धि जारी है और शुक्रवार को आए आंकड़ों के मुताबिक गत एक सप्ताह में इससे 50,824 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले के हफ्ते के मुकाबले डेल्टा स्वरूप से संक्रमण के मामलों में 46 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड (पीएचई) ने बताया कि मामलों में वृद्धि के अनुपात में अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या नहीं बढ़ रही है, जो संकेत देता है कि टीकाकरण अधिक संक्रामक डेल्टा स्वरूप पर भी असरदार है. ब्रिटिश स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी की मुख्य कार्यकारी डॉ.जेनी हैरिस ने कहा, पूरे ब्रिटेन में मामले बढ़ रहे हैं और यह अहम है कि हम सतर्क रहें, जरा भी लापरवाही न करें....उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि मामले बढ़ रहे हैं लेकिन उस अनुपात में अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या नहीं बढ़ रही है. आंकड़े संकेत करते हैं कि अब तक टीकाकरण कार्यक्रम सफल रहा है. नवीनतम आंकड़े बृहस्पतिवार को ब्रिटेन में सबसे अधिक 27,989 नए मामलों के आने की पृष्ठभूमि में जारी किए गए हैं.

रूस में टीके की बूस्टर खुराक : रूस के स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को उन लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की बूस्टर खुराक देने की शुरुआत की संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं या जिनके टीकाकरण को छह माह पूरे हो चुके हैं. देश में संक्रमण और मौत के नए मामलों में तेजी से वृद्धि के बीच इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है.

ये खबर भी पढ़े : दामाद के इश्क में पड़ गई 50 साल की सास

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News