अन्य ख़बरे

पति ने मारपीट कर छोड़ा मायके : विवाहिता की मौत मामला दर्ज

Paliwalwani
पति ने मारपीट कर छोड़ा मायके : विवाहिता की मौत मामला दर्ज
पति ने मारपीट कर छोड़ा मायके : विवाहिता की मौत मामला दर्ज

विलासपुर (राजीव दुबे...) तखतपुर थाना अंतर्गत एक विवाहिता की मौत हो गयी है।रविवार को विवाहिता को उसके पति ने पिटाई कर मायके छोड़ दिया था जहाँ एक दिन बाद उसकी मौत हो गयी ।मृतका के मायके वालों ने दमाद के द्वारा किये गए मारपीट के कारण मृत्यु होने का आरोप लगाए है। वही पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया है। मृतिका की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा और उसके बाद ही पुलिस आगे की कार्यवाही करेगी मामला तखतपुर थाना अंतर्गत ग्राम देवरी खुर्द का है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तखतपुर थाना अंतर्गत ग्राम देवरी खुर्द मैं एक 24 वर्षीय महिला की सोमवार की सुबह 5:30 बजे मृत्यु हो गई।महिला को एक दिन पहले ही उसके पति ने मायके छोड़ा था और उसके मायके वालों ने पति के ऊपर मृतका के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है ।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है प्रारम्भिक पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के अनुसार ग्राम देवरी खुर्द निवासी जयपाल जगत की बेटी सरिता का विवाह 2017 में मुंगेली जिले के बरेला निवासी परमेंद्र ध्रुव के साथ हुआ था। इन 5 सालों में दोनों के तीन बच्चे थे। परमेंद्र शराब पीने का आदी है और इस बात को लेकर के दोनों के बीच झगड़ा होते ही रहता था। रविवार की सुबह साडे 5 से 6 बजे के आसपास परमेंद्र सरिता को उसके मायके मैं घर के सामने छोड़कर चला गया। उसके बाद बच्चों को भी ला करके छोड़ दिया ।सरिता की हालत खराब थी और उसके पैर में बुरी तरह चोट के निशान थे ,इसलिए सरिता को उसके मायके वालों ने इलाज के लिए बिलासपुर में जाने का निर्णय लिया और बिलासपुर में संजीवनी हॉस्पिटल में उसका प्राथमिक उपचार करवाया ।रविवार होने की वजह से डॉक्टर उपलब्ध नहीं होने के कारण सरिता को दूसरे दिन आने के लिए कह कर प्राथमिक उपचार के साथ वापस भेज दिया गया। सोमवार को सरिता को लेकर उसके मायके वाले फिर अस्पताल जाने वाले थे ,किंतु रात में उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और सुबह 5:30 बजे उसकी मौत हो गई। सरिता के साथ में मारपीट और पैरों में चोट के निशान के कारण उसके मायके वालों ने इसकी सूचना सरपंच को दी ,जिसने पुलिस को बताया। मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।मायके वालों का कहना है कि मारपीट से लगी चोट के कारण मौत हुई है। शार्ट पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा उसके बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी ।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News