अन्य ख़बरे

आपके आधार से कितने मोबाइल नंबर हैं लिंक, ऐसे करे चेक

Paliwalwani
आपके आधार से कितने मोबाइल नंबर हैं लिंक, ऐसे करे चेक
आपके आधार से कितने मोबाइल नंबर हैं लिंक, ऐसे करे चेक

आधार कार्ड हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है| वर्तमान समय में किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड आवश्यक हो गया है| आधार कार्ड के जरिये कई ठग फ्रोड काम भी करते है| आपको अपने आधार कार्ड की डिटेल किसीको नहीं देनी चाहिए| अब आधार कार्ड से सिम कार्ड भी दिए जाते है| आपके आधार कार्ड से कितने सिम कार्ड लिए गए है, वह जानने के लिए सरकार ने एक पोर्टल की शुरुआत की है|

सरकार के इस पोर्टल के द्वारा आप अब अपने आधार कार्ड से कितने सिम कार्ड इश्यु हुए है वह जान सकते है| 1 आधार कार्ड पर 9 सिम कार्ड अधिकतम इश्यु हो सकते है| आप अपने आधार कार्ड पर इश्यु करे गए नंबर को चेक तो कर सकते है, लेकिन अगर उसमे कोई दूसरा नंबर है तो वह आप बंध भी करवा सकते हो| यह काम भी आप अपने घर पर बैठ के कर सकते है|

ये भी पढ़े : बंद होगा व्हाट्सप्प! 1 नवम्बर से इन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा WhatsApp, कही आपका फ़ोन तो शामिल तो नहीं देखे लिस्ट

ये भी पढ़े : Cheque देते समय न करें ये गलतियां, वरना हो सकता है भारी नुकसान

दूर संचार विभाग ने एक पोर्टल जारी करा है| इस पोर्टल का नाम TAFCOP रखा गया है| TAFCOP का पूरा नाम “Telecom Analytics for Fraud management and Consumer Protection” होता है| इस पोर्टल के जरिये आधार कार्ड से इश्यु हुए सिम कार्ड के बारेमे पूरी जानकारी प्रदान की जाती है| आप अपने बंध हो गए नंबर को भी इसमें चेक कर सकते है| तो आईये जानते है कैसे चेक करना है?

आधार कार्ड से जुड़े सिम कार्ड नंबर को ऐसे चेक करे

सबसे पहले आपको TAFCOP के पोर्टल पर जाना है| इसकी वेबसाइट https://tafcop.dgtelecom.gov.in है| इसके बाद आपको लॉग इन करने के लिए आपका मोबाइल नंबर डालना होगा| इसमें आपको OTP आएगा| OTP डालके आगे की लॉग इन की प्रक्रिया आपको पूर्ण करनी होगी| जब लोग इन की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी तब आपको एक पेज पर ले जाया जाएगा|

इस पेज पर आपको आपके आधार कार्ड से जुड़े सभी नंबर देखनेको मिलेगे| इसमें अगर आपका कोई ऐसा नंबर है जो बंध हो गया है या फिर आप उसे इस्तेमाल नहीं करते है तो आप इसके बंध करा सकते है| इसके लिए आपको उस नंबर के आगे This is not my number पर क्लिक करना होगा| बादमे आपको Report पर क्लीक करना होगा| जांच पूरी होने के बाद आपका नंबर हटा दिया जायेगा|

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News