अन्य ख़बरे

उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा : नदी में गाड़ी गिरने से 9 की मौत

Paliwalwani
उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा : नदी में गाड़ी गिरने से 9 की मौत
उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा : नदी में गाड़ी गिरने से 9 की मौत

उत्तराखंड :  रामनगर में गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है. बताया गया कि ERTIGA गाड़ी में 10 लोग सवार थे. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और रेसक्यू टीम मौके पर पहुंची.

अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में 1 शख्स गंभीर रूप से घायल है और 9 लोगों की मौत हो गई है.  नदी में गिरी कार को ट्रैक्टर से खींचने की कोशिश की जा रही है. बताया गया कि इस गाड़ी में कुछ स्थानीय लोग भी शामिल थे.

हादसे में जिंदा बची एक लड़की को रामनगर सरकारी अस्पताल में भेजा गया है. बताया जा रहा है कि इस गाड़ी में 4-5 लड़कियां भी सवार थीं. हादसे में मरने वालो में 8 लोग पंजाब के पटियाला हैं, इसमें 5 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं. जबकि 2 महिलाएं रामनगर की हैं. जिनमे से एक की मौत हो चुकी है और एक को बचा लिया गया है.

Uttarakhand : 9 died, 1 girl rescued alive and about 5 trapped after a car washed away in Dhela river of Ramanagar amid heavy flow of water induced by rains early this morning, confirms Anand Bharan, DIG, Kumaon Range

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News