अन्य ख़बरे

होली का जश्न मातम में बदल गया : चार युवकों की मौत

Paliwalwani
होली का जश्न मातम में बदल गया : चार युवकों की मौत
होली का जश्न मातम में बदल गया : चार युवकों की मौत

उत्तराखंड : उत्तराखंड के पौड़ी जिले में होली का जश्न मातम में बदल गया. यहां होली खेलकर लौट रही सवारियों से भरी टैक्सी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई और चार युवकों की मौत हो गई. इसके साथ ही दस लोग घायल हो गए जिनमें से तीन की हालत गंभीर बतायी जा रही है. ये घटना उत्तराखंड के पौड़ी जिले के पैठाणी क्षेत्र की है. ये दुर्घटना शाम करीब साढ़े तीन बजे हुई. इस समय टैक्सी में 14 लोग सवार थे.

अभी तक की मालूमात से पता चला है कि टैक्सी ओवरलोडेड थी और उसमें क्षमता से अधिक सवारी बैठी थी. इस वजह से टैक्सी का बैलेंस बिगड़ गया और गाड़ी सीधी खाई में जा गिरी. इस दुर्घटना से पौड़ी में होली का जश्न मातम में तब्दील हो गया.

पौड़ी के पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रेमलाल टम्टा ने बताया कि पौड़ी सीमा पर स्थित चमोली जिले के बिसौणा गांव से कुछ लोग होली खेलने के लिए दो टैक्सियों से पौड़ी जिले के पैठाणी आये थे. होली खेलने के बाद अपने गांव लौटते समय उनमें से एक टैक्सी क्षमता से अधिक सवारी होने के कारण असंतुलित होकर सड़क से फिसलकर करीब 70 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी.

मृतकों की पहचान बिसौणा गांव के निवासी अमित नेगी (19), रोहित सिंह (19), संतोष सिंह (22) और बलवंत सिंह (21) के रूप में हुई है. घायलों में से तीन की हालत गंभीर हैं जिन्हें श्रीनगर के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News