अन्य ख़बरे
खुशखबरी : केंद्र सरकार ने दिया कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा, 3 फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता
Paliwalwaniकेंद्र सरकार ने दिवाली से पहले लाखों कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने महंगाई भत्ते को 3 फीसदी बढ़ाने का फैसला किया है। जिसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों को अक्टूतबर 2021 का वेतन बढ़ा हुआ मिलेगा। इसके साथ ही कर्मचारियों को हाउस रेंट अलॉउंस और एजुकेशन अलॉउंस की सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता 31 फीसदी हो गया। सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत को 28 फीसदी से 31 फीसदी कर दिया है। इसका फायदा लाखों केंद्रीय कर्मचारी और 68.62 पेंशनर्स को भी मिलेगा।
डीए में भी बढ़ोतरी
कर्मचारियों को फिलहाल 28 फीसदी की दर से 18 हजार सैलेरी होने पर 5,030 रुपये डीए का लाभ मिल रहा है। वहीं अब सरकार ने 3 फीसदी की बढ़ोतरी का फैसला किया है। जिसके बाद कर्मचारियों को 31 फीसदी की दर से 5,580 रुपये डीए मिलेगा। वहीं कर्मचारियों को इस बढ़ोतरी का फायदा अक्टू बर 2021 की सैलेरी में ही मिल जाएगा।
ये भी पढ़े : बंद होगा व्हाट्सप्प! 1 नवम्बर से इन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा WhatsApp, कही आपका फ़ोन तो शामिल तो नहीं देखे लिस्ट
ये भी पढ़े : Cheque देते समय न करें ये गलतियां, वरना हो सकता है भारी नुकसान
मिलेगी यह सुविधा
डीए बढ़ोतरी के साथ कर्मचारियों को एजुकेशन अलाउंस भी मिलेगा बता दें कि पिछले वर्ष कोरोना के कारण कर्मचारी एजुकेशन अलाउंस के लिए क्लेम नहीं कर पाए थे। वहीं अब सरकार ने एक बार फिर इस सुविधा को शुरू कर दिया है। कर्मचारी एजुकेशन अलाउंस के लिए क्लेम कर सकते हैं। इसका लाभ उन्हें वेतन में ही मिलेगा। इसके अलावा सरकार ने एचआरए में भी बढ़ोतरी की है। एचआरए को 3 फीसदी तक बढ़ाकर बेसिक सैलेरी का 25 फीसदी कर दिया है। केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के एचआरए को 27 फीसदी बढ़ाने का फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक बढ़ोतरी के बाद डीए 25 फीसदी से ज्यादा हो रहा है इस कारण एचआरए को भी बढ़ाया जा रहा है।