अन्य ख़बरे

Gold Price : सोने की कीमत मे आई भारी गिरावट, 6400 रुपये हुआ सस्ता!

Paliwalwani
Gold Price : सोने की कीमत मे आई भारी गिरावट, 6400 रुपये हुआ सस्ता!
Gold Price : सोने की कीमत मे आई भारी गिरावट, 6400 रुपये हुआ सस्ता!

सोने की बढ़ी कीमतों ने सोने की चमक मध्यम वर्ग के लोगों के लिए फीकी कर दी थी मगर आज फिर से सोने की कीमत जब 50000 के भीतर आ गई है, तब सोने की मांग में फिर से धीरे-धीरे तेजी आ रही है। लोग अपनी बचत का कुछ हिस्सा सोने जैसी चीजों में निवेश करना पसंद करते हैं, जिसे लोग अपने बच्चो की शादी मे या मुश्किल वक्त मे  उपयोग मे ले सके। कहीं लोगों का मानना है कि जहा शेयर मार्केट मैं जैसे पैसे डूब जाने का रिस्क रहेता है, उस तरीके का रिस्क सोने और चांदी की खरीदी पर नहीं रहता।

साथ ही भारतीय परिवारों के लिए सोना एक ऐसा साथी है, जो हर विपरीत परिस्थितियों में इंसान को वापस पटरी पर लाने के लिए मददगार साबित होता है. लोग जहां अच्छे वक्त में थोड़ा बहुत सोना खरीद के उसमे निवेश करते हैं वैसे ही बुरे वक्त, या आपदा के वक्त में, या घर में शादी के वक्त पर सोने को गिरवी रखे या बेच के अपना छोटा मोटा काम निकाल सकते हैं. जिससे उनको बैंक से या कहीं बाहर से लोन लेने की जरूरत नही पडती है.

पिछले कुछ दिनो मे सोने की किमत मे इजाफा देखा गया हे. वही चांदी की किमते 62000 रुपये प्रति किग्रा के आसपास पर बंद हुई थी. आगे आने वाले दिनो मे सोने की मांग बढ सकती हे. आइये जानते हे, अलग अलग शहरो में सोने की कीमत क्या रही,

NOTE: दी गई कीमत में थोड़ा फर्क रह सकता हे।

भारत मे 22 कैरट सोने की कीमत 47680 रही, वही २४ कैरट सोने की किमत 48680 के करीब रही. लखनऊ मे 22 कैरट सोने की कीमत 46800 रही, वही २४ कैरट सोने की किमत 49500 के करीब रही. पटना मे २२ कैरट सोनेकी कीमत 46900, वही २४ कैरट सोने की किमत 49800 रही.

चेन्नइ में २२ कैरट सोनेकी कीमत 46200, वही 24 कैरेट सोने की किमत 49200 के करीब रही. अहमदवबाद मे २२ कैरट सोने की किमत 47200 और 24 केरेट सोने की किमत 49200 के करीब रही. जयपुर मे सोने की किमत 22 केरेट के 47२00 रही, वही 24 केरेट सोने की किमत 49600 रही. सोने को खरीद ने से पहेले उसकी अच्छे से जाँच करना जरुरी हे. सोने की कीमते एक वक्त 56000 रुपये के करीब पोहच गई थी, यह कीमत देखते हुए आज की कीमते 6400 रुपये से भी ज्यादा सस्ता हे. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News