अन्य ख़बरे

स्वर्ण मंदिर में युवती का सुसाइड

paliwalwani
स्वर्ण मंदिर में युवती का सुसाइड
स्वर्ण मंदिर में युवती का सुसाइड

अमृतसर. स्वर्ण मंदिर परिसर में पहुंची 25 साल की लड़की ने सुसाइड की वारदात को अंजाम देते हुए लोगों में आश्चर्य उत्पन्न कर दिया है। गुरुद्वारा बाबा अटल राय की सातवीं मंजिल पर पहुंची लड़की ने नीचे की तरफ छलांग लगा दी। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक लड़की की अभी पहचान नहीं हो पाई है।

बृहस्पतिवार को तकरीबन 25 साल की युवती सवेरे के समय स्वर्ण मंदिर में माथा टेकने के लिए पहुंची थी। इसी दौरान लड़की गुरुद्वारा अटल राय साहब की सातवीं मंजिल पर चढ़ गई और ऊपर पहुंचने के बाद नीचे की तरफ छलांग लगा दी। सिर के बल जमीन पर गिरने की वजह से लड़की की मौके पर की मौत हो गई। स्वर्ण मंदिर परिसर में सातवीं मंजिल से कूद कर लड़की द्वारा सुसाइड कर लिए जाने से मौके पर भगदड़ मच गई।

गुरुद्वारा साहिब के सेवादारों द्वारा तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पाते की पुलिस के आला अधिकारी फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने मृतक लड़की की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन कोई भी व्यक्ति उसकी पहचान नहीं कर सका।

लड़की द्वारा आत्महत्या किस वजह से की गई है इसका अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस इस मामले को लेकर भी जांच कर रही है कि सुसाइड करने वाली लड़की अकेली ही स्वर्ण मंदिर में आई थी अथवा उसके साथ कोई अन्य भी था?

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News