अन्य ख़बरे

Electric Bicycle : चार रुपये में 100 किमी तक का सफर तय करेगी, जानिए फीचर्स

Paliwalwani
Electric Bicycle : चार रुपये में 100 किमी तक का सफर तय करेगी, जानिए फीचर्स
Electric Bicycle : चार रुपये में 100 किमी तक का सफर तय करेगी, जानिए फीचर्स

वोल्ट्रॉन (Voltron) कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक साइकिल (Electric Bicycle) को लेकर दावा किया है कि यह चार रुपये की कीमत पर 100 किलोमीटर तक चलेगी। इस साइकिल की कीमत करीब 40 हजार रुपए है।

देश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के साथ ही इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ने लगी है। इसी मांग को देखते हुए कंपनियां कम कीमत और कम कीमत के इलेक्ट्रिक वाहन भी बाजार में ला रही हैं। इसी क्रम में वोल्ट्रॉन (Voltron) ने इलेक्ट्रिक साइकिल के दो मॉडल बाजार में उतारे हैं।

इस साइकिल को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि यह चार रुपये की कीमत पर 100 किलोमीटर तक चलेगी। वोल्ट्रॉन ई-साइकिल (Electric Bicycle) की बैटरी रेंज 100 किमी है। यह ऑफ-रोड राइडिंग, पिलर राइडिंग और हिल राइडिंग भी प्रदान करता है। इस साइकिल की कीमत करीब 40 हजार रुपए है। यह साइकिल 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है।

यह भी पढ़े : Government sceme : इस स्कीम में कीजिए निवेश दस हज़ार प्रति माह का मिलेगा रिटर्न

यह भी पढ़े : SBI, PNB समेत कई बैंक दे रहे कमाई का मौका, सिर्फ 14 दिनों के लिए लगाएं पैसा

कंपनी के संस्थापक का कहना है कि वोल्ट्रॉन (Voltron) ई-साइकिल चार्जिंग के दौरान 700 वॉट बिजली की खपत करती है, जो कि 1 यूनिट से ज्यादा है और इसे तीन घंटे में चार्ज किया जा सकता है। इस साइकिल की सवारी एक साथ दो लोग कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि इसकी फुल चार्जिंग कॉस्ट औसतन रु. इसे स्थानीय स्तर पर आसानी से ठीक किया जा सकता है और इसके पुर्जों को बदला भी जा सकता है।

कंपनी के संस्थापक - ”एक साल की वारंटी समय के भीतर अगर कंट्रोलर और मोटर में कोई दिक्कत आती है तो हम पूरी साइकिल बदल देंगे.”

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News