अन्य ख़बरे

दहेज़ के लालची लोग खबर पढ़े : राजपूत समाज के युवा शिवेंद्र प्रताप सिंह ने एक रुपया शगुन लेकर दिया आदर्श उदाहरण, जमकर हो रही है, प्रशंसा

Paliwalwani
दहेज़ के लालची लोग खबर पढ़े : राजपूत समाज के युवा शिवेंद्र प्रताप सिंह ने एक रुपया शगुन लेकर दिया आदर्श उदाहरण, जमकर हो रही है, प्रशंसा
दहेज़ के लालची लोग खबर पढ़े : राजपूत समाज के युवा शिवेंद्र प्रताप सिंह ने एक रुपया शगुन लेकर दिया आदर्श उदाहरण, जमकर हो रही है, प्रशंसा

हरियाणा : आये दिन दहेज को लेकर कई प्रकरण समाने आने से दिल कांप जाता है, लेकिन कहीं बार दिल बाग-बाग भी हो जाता हैं, एक ऐसा ही उदाहरण देखने को मिला. पिछले दिनों क्रेटा गाड़ी की डिमांड करने वाले दहेज़ के लालची लोगों को करारा जवाब राजपूत समाज के इस जागरूक युवा शिवेंद्र प्रताप सिंह ने एक रुपया शगुन लेकर दिया है। रेवाड़ी के गांव गोठड़ा टप्पा डहीना निवासी शिवेंद्र प्रताप सिंह का विवाह 15 अप्रैल 2022 को होना तय हुआ है।

जिसका कल देर शाम लग्न रस्म का कार्यक्रम था। राजस्थान के सीकर समीप गांव सुख सिंह का बास निवासी सायर सिंह शेखावत अपनी बेटी ज्योति का लग्न लेकर गांव गोठड़ा टप्पा डहीना पहुंचे थे। लग्न रस्म की थाली में 10 लाख 11 हज़ार रुपये शगुन के तौर पर रखे गए थे, लेकिन दूल्हे ने उस राशि में से मात्र एक रुपया लिया और बाकी सब वापस लौटा दिए। दोनों पक्षों के लोगों ने दूल्हे की इस दरियादिली का स्वागत किया।

बता दें कि दूल्हा सुरेंद्र प्रताप सिंह एमए पास है और गुजरात में अपना बिजनेस करता है। लड़के का पिता ठाकुर उगम सिंह सेना से रिटायर है। लड़की ज्योति एमए पास है और उसके पिता शायर सिंह शेखावत भी सेना से रिटायर्ड हैं। इस मौके पर दूल्हे ने कहा कि पिता अपनी बेटी को दहेज देने के लिए अपनी संपत्ति गिरवी रखकर इस कुप्रथा को बढ़ावा दे रहे हैं। इस कुप्रथा को खत्म करने के लिए सभी को यही समझना चाहिए कि लड़की ही दहेज है। इस अवसर पर पूर्व सरपंच राजपाल सिंह, विजेंद्र सिंह, सुमेर सिंह, जय भगवान सरपंच रतनथल, देशराज, हनुमान शास्त्री, मुरारी सिंह , नरेंद्र सिंग, अनिल पार्षद, देवेंद्र सिंह, सोम सिंह व सोमबीर नंबरदार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News