अन्य ख़बरे

Currency Notes : 500 रुपये के नोट पर RBI की बड़ी खबर, आपके पास भी है ऐसा तो क्या करें...?

Pushplata
Currency Notes : 500 रुपये के नोट पर RBI की बड़ी खबर, आपके पास भी है ऐसा तो क्या करें...?
Currency Notes : 500 रुपये के नोट पर RBI की बड़ी खबर, आपके पास भी है ऐसा तो क्या करें...?

भारत में नोटबंदी हुई थी. केंद्र सरकार की तरफ से की गई नोटबंदी के बाद से इंडियन करेंसी को लेकर कई तरह की खबरें सामने आती रहती हैं. आपके पास भी अगर 500 रुपये का नोट है तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. 500 रुपये के नोट के बारे में रिजर्व बैंक की तरफ से जानकारी दी गई है.

मार्केट में 2 तरह के 500 रुपये के नोट

मार्केट में 500 के 2 तरह के नोट मिल रहे हैं और दोनों ही नोटों में बहुत कम अंतर है. इन दोनों में से एक तरह के नोटों को नकली बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ, वीडियो में नोट को नकली बताया गया. तो हम आपको बताते हैं कि असली नोट कौन से हैं.

क्या कहा गया वीडियो में?

वीडियो में कहा गया कि आपको 500 रुपये का कोई भी ऐसा नोट नहीं लेना चाहिए, जिसमें हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर के पास से होकर जाती हो या फिर गांधी जी की तस्वीर के बहुत पास हो. इस वीडियो में कहा जा रहा है कि एक तरह के नोट नकली हैं. इस वीडियो के बारे में पीआईबी ने फैक्ट चेक किया है, जिसके बाद में इसकी सच्चाई सामने आई है. 

दोनों तरह के नोट हैं असली

वीडियो के फैक्ट चेक के बाद में पता चला है कि यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी है. बाजार में चल रहे दोनों ही तरह के नोट असली हैं. आपके पास 500 कोई भी नोट है तो बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है. आरबीआई ने कहा है कि दोनों ही तरह के नोट मान्य हैं. 

वायरल मैसेज की सच्चाई का लगाएं पता

अगर आपके पास भी इस तरह का कोई मैसेज आता है तो बिल्कुल भी परेशान न हो. इस तरह के फर्जी मैसेज को किसी के साथ शेयर न करें. इसके अलावा आप भी किसी भी खबर का फैक्ट चेक करा सकते हैं. इसके लिए आपको ऑफिशियल लिंक https://factcheck.pib.gov.in/ पर विजिट करना है. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News