अन्य ख़बरे
केरल में कोरोना स्थिति बेकाबू : तीसरी लहर का संकेत तो नहीं...!
paliwalwani.com
केरल. जेएनएन/एजेंसियां. केरल में कोरोना स्थिति दिनों-दिन बेकाबू होती जा रही है और संक्रमण दर 12 फीसदी से अधिक पहुंच गया हैं. हालात यह है कि देश में प्रतिदिन आने वाले कोरोना के नए मामलों में लगभग आधे अकेले केरल से आ रहे हैं. यही नहीं देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों का 37 फीसदी से अधिक अकेले केरल में है. विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि यदि राज्य में संक्रमण पर काबू नहीं पाया गया तो यह कोरोना की तीसरी लहर का सबब बन सकता है...वही तीसरी लहर का संकेत पूरे देश में विकराल रूप भी ले सकता हैं, क्योंकि अधिकांश शहरों में कोरोना गाइड लाइन का पालन पूरी तरहा से नहीं किया जा रहा हैं, लोगों ने समझ लिया है कि कोरोना खत्म हो गया. जबकि वास्तव में ऐसा नहीं हैं, वही राज्य सरकारें भी लापरवाही की हदें पार करती हुए पुरे बाजार देर रात तक खोल दिए. इतनी लापरवाही रही तो समझिए एक बार फिर देश कोरोना संक्रमण से जूझ रहा होगा.
वीकेंड लॉकडाउन का फैसला : केरल में कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों को देख राज्य सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्य सरकार को लिखित तौर पर निर्देश दिए हैं कि राज्य में उचित तरीके से कोविड गाइडलाइंस का पालन किए जाने की जरूरत है. वहीं पाबंदियां सख्त किए जाने पर सियासत भी गरमा गई हैं. केरल की कई राजनैतिक पार्टीयां सरकार का मजाक बनाकर माखौल उड़ा रहीं हैं, इस से राज्य सरकार के आला अफसर परेशानी में पढ़ गए.
ये खबर भी पढ़े : मेयर शिवराज पासवान की गोली मारकर हत्या : इलाके में सनसनी का माहौल