अपराध

मेयर शिवराज पासवान की गोली मारकर हत्या : इलाके में सनसनी का माहौल

paliwalwani.com
मेयर शिवराज पासवान की गोली मारकर हत्या : इलाके में सनसनी का माहौल
मेयर शिवराज पासवान की गोली मारकर हत्या : इलाके में सनसनी का माहौल

भागलपुर. बिहार में गुरुवार की देर रात बड़ी वारदात हुई. मेयर शिवराज पासवान एक पंचायती करके वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान दो अज्ञात अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिससे उनके सीने में तीन गोली लगीं. Mayor Shivraj Paswan की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. कटिहार नगर निगम के मेयर शिवराज पासवान उर्फ शिवा पासवान की बाइक सवार तीन अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. उन्हें तीन गोली मारी गई है. वारदात को अंजाम देकर अपराधी हथियार लहराते फरार हो गए. सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में पुलिस मामले की छानबीन करने पहुंची. घटना के बाद इलाके में सनसनी का माहौल है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है. दूर-दराज के इलाकों में नाकेबंदी कर दी गई है. मिली जानकारी के मुताबिक मेयर शिवराज पासवान उर्फ शिवा पासवान देर शाम एक मामले की पंचायती कर बाइक से घर लौट रहे थे. नगर थाना क्षेत्र के संतोषी चौक रेलवे गेट के समीप देर रात पहले से घात लगाए अपराधियों ने शिवराज पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. सीने में तीन गोली लगने से शिवराज गम्भीर रूप से जख्मी हो गए. वारदात के बाद अपराधी बाइक से फरार हो गए. बदमाशों की संख्या तीन बताई जा रही है. गंभीर हालत में मेयर को मेडिकल कालेज लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Trending News