अन्य ख़बरे
चाइना ने अवैध गांव बसाया है, योगी जी बुलडोजर चलवा दो- अभिनेता ने किया ट्वीट तो Twitter पर लोगों ने कर दिया ट्रोल
Pushplataअभिनेता कमाल आर खान अक्सर अपने बयानों से सुर्खियां बटोरते हैं। वो नेताओं से लेकर बॉलीवुड के अभिनेताओं पर तंज कसते रहते हैं। अब KRK ने चीन द्वारा चल रहे विवाद पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का जिक्र कर ट्वीट किया है। कमाल आर खान के इस ट्वीट पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
, ‘योगी सर जी, चाइना ने डोकलाम के पास अवैध गांव बसा दिए हैं। जरा बुलडोजर से गिरवा दो।’ कि चा’इना ने पांगड़ा 1,2,3 गांव डोकलाम से 10 किमी आगे बसा दिए हैं। बहुत सुन्दर गांव हैं।’ KRK के इस ट्वीट पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।
KRK के ट्वीट पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
कुलदीप सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘दुबई से भी दिख रहे हैं क्या डोकलाम के गांव?’ एक यूजर ने लिखा कि ‘बुलडोजर बाबा को पता चलने दो, सब गिरवा देंगे।’ विक्रम मेहता नाम के यूजर ने लिखा कि ‘उनमें से एक गांव मोदी जी और उनके खास लोगों के लिए रिजर्व कर रखा है, ताकि कभी झोला उठाके भाग पाए तो चीन के शरण में रहे सकें।’
दीप मलिक नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अब बीजेपी वालों से स्मार्ट सिटी तो बन नहीं पाई तो बेचारा चीन साहेब की लाल आंखों से डर कर हिंदुस्तान में स्मार्ट सिटी और स्मार्ट गांवो बनाने आ गया है।’ सुधांशु दुबे नाम के यूजर ने लिखा कि ‘नेहरू जी ने पहले दान कर दिया था। बचा हुआ मोदी जी व्यस्त रहकर दान कर देंगे।’
KRK का ट्वीट
कुशी मोहम्मद नाम के यूजर ने लिखा कि ‘वो क्या है ना अभी आंखें लाल नहीं हो रही इसलिए थोड़ा चुप बैठे हैं। वरना तो साहब तो 56 इंच वाले हैं आप जानते ही हैं। जेम्स नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जब सियाचिन चला गया था तब क्या कर रहे थे?’ देवेंद्र सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘योगी जी को एक बार पीएम बन जाने दो, फिर देखना!’
बता दें कि खबर सामने आ रही है कि चीन, डोकलाम पहाड़ी के पास गांव बसा रहा है। अरुणाचल-भूटान बॉर्डर के पास डोकलाम में बीते दिनों चीनी घुसपैठ के बाद चीन की तरफ से गांव बसाने की जानकारी सामने आई थी। इससे जुड़ीं कुछ नई सेटेलाइट तस्वीरें भी सामने आई हैं।