अन्य ख़बरे
BSNL ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, बंद किया अपना सबसे सस्ता Plan
PaliwalwaniBSNL ने पिछले महीने अब कुछ प्लान्स को अपडेट किया था. प्लान्स की वैलिडिटी कम करके कंपनी ने कई ऑफर्स दिए थे. अब BSNL ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. वो अपने छोटे प्लान को बंद कर रहा है. BSNL ने अपना 99 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान बंद किया और जिन्होंने यह प्लान चुना था, उनको 199 रुपये वाले प्लान में माइग्रेट कर दिया है. आइए जानते हैं इस प्लान में क्या-क्या बेनिफिट्स मिलेंगे…
BSNL ने SMS कर दी जानकारी
BSNL ने यह प्लान बंद किया और SMS के जरिए यूजर्स को इसके बारे में सूचित किया. मैसेज में कहा गया है कि 99 रुपये वाला प्लान बंद होने जा रहा है. साथ ही उन्होंने 199 रुपये वाले प्लान के बारे में भी जानकारी दी. बता दें, 99 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 25 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS की सुविधा मिलती है. जिन यूजर्स ने इस प्लान को चुना था, वो वैलिडिटी खत्म होने तक इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह भी पढ़े : LIC की पॉलिसी पर इस तरह ले सकते हैं पर्सनल लोन, नहीं चुकानी पड़ेगी EMI
BSNL का 199 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान
199 रुपये वाले प्लान के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 25 GB डाटा, प्रतिदिन 100 SMS का लाभ मिलेगा. 1 सितंबर को यह प्लान बंद हो चुका है और जिनकी 99 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी खत्म हो गई है, उनको 199 रुपये वाले प्लान में माइग्रेट कर दिया गया है.
इन प्लान की वैलिडिटी भी की कम
BSNL ने एंट्री लेवल प्लान की वैलिडिटी भी कम कर दी है. 49 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की थी, उसको 24 दिन का कर दिया गया है. 75 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 60 दिन की थी, उसको 50 दिन का कर दिया गया है. 94 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 90 दिन की थी, उसको 75 दिन का कर दिया गया है.