अन्य ख़बरे

भाजपा विधायक मुकेश शर्मा के झूठे वादों की खुली पोल : सड़को पर गंदगी का आक्रोश फैला

paliwalwani
भाजपा विधायक मुकेश शर्मा के झूठे वादों की खुली पोल : सड़को पर गंदगी का आक्रोश फैला
भाजपा विधायक मुकेश शर्मा के झूठे वादों की खुली पोल : सड़को पर गंदगी का आक्रोश फैला

गुड़गांव. (राजधानी संदेश) 

गुड़गांव वासियों को अच्छे दिन लाने का झूठा वायदा कर बीजेपी ने धकेला नर्क में? गुरुग्राम की जनता ने चैलेंज करते हुए कहा की हिम्मत है, तो स्थानीय विधायक अकेले ही इस मार्ग को पार करके दिखाएं.

गुरुग्राम में पहले भी बीजेपी के विधायक रहे और आज वर्तमान में भी बीजेपी के ही विधायक हैं. लोगों की समस्या जस के तस बनी हुई, है. गुरुग्राम बीजेपी के नए विधायक केवल अभिनंदन कार्यक्रमों में ही करते हैं, शिरकत कर गले में माला पहनने में ही व्यस्त हैं. आमजन से विधायक को नहीं कोई सरोकार. गुरुग्राम विधायक में हौंसला है, तो करें दौरा और पैदल पार कर दिखाएं सड़क फोटो में दिख रही सड़क को? 

साइबर ओर मिलेनियम सिटी के नाम से जाने जाना वाला गुरुग्राम आज अपनी दुःख की दास्तान सुना रहा है. गुरुग्राम साइबर सिटी आज कचराग्राम के नाम से जाना जाता है. क्षेत्रीय जनता का कहना है कि मिलेनियम सिटी कहलाने वाला गुरुग्राम को कचराग्राम का ओहदा तो भाजपा शासनकाल में पहले ही हासिल कर चुका है. 

मगर अब लगता है कि नरकग्राम बनने में भी कोई कसर नहीं और इसका श्रेय शासन-प्रशासन एवं स्थानीय नेतृत्व को ही जाता है. सामाजिक कार्यकर्ता माईकल सैनी ने अपने गांव गुड़गांव का दौरा कर वहां के बद से बदतर बने हालात को बयां करते हुए कहा कि ग्राम वासियों को टूटी सड़कें, बदबूदार पेयजल और कचरे से पटी पड़ी सड़ती, बदबू दार, नालिया, गलियों से रोजाना झुझना पड़ता है तथा अब सिवरेज के पानी से लबालब, गालियां, प्रमुख मार्ग, केवल अच्छे दिनों का वायदा करने वाली भाजपा सरकार ही कोस रही है.

सैनी के अनुसार केवल ऐसी उम्मीद भाजपा से की जा सकती है, सड़ती बदबू दार सदके, नालिया भाजपा ही दे सकती है और जिसे देने में वह निरंतर प्रयासरत नजर भी आ रही है और लोग आज भी अपने पहले वाले दिनों के लौटाने की आस में टकटकी लगाए बैठे हैं कि कभी तो उनके तारणधार आएंगे और उनके दिन बहुरेंगे.

फिलहाल बदबूदार वातावरण में नारकीय जीवन जीने को गुरुग्राम के लोग मजबूर हैं. यहां के निवासी जिनके आगमन और निकासी वाले मार्ग पर सिवरेज का पानी भरा होने से लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है, चूंकि यह रास्ता पैदल पार करना संभव ही नहीं और यदि कोई भाजपा नेता और स्वम स्थानीय विधायक मुकेश शर्मा इस कथन को झुठलाना चाहते हैं, तो माईकल सैनी उन्हें खुली चुनौती देते हुए कहते हैं कि है हिम्मत तो स्वीकार करें, यहां सवाल यह है कि जिस गुड़गांव गांव की जनता ने भारी बहुमत से भाजपा प्रतिनिधि को जिताया उसी का जीवन नारकीय बन गया है, तो जिन क्षेत्रों से इन्हें कम वोट हासिल हुए उनकी क्या दुर्दशा करेगी. भाजपा सरकार या फिर अधिक वोट देने वालों से कोई प्रतिशोध लेती है भाजपा ?

माईकल सैनी ने कहा कि पूर्व मंत्री, पूर्व उपमहापौर, पूर्व पार्षद भी यहीं निवास करते हैं तथा मौजूदा विधायक भी यहां आते रहे हैं, भले अभिनंदन कार्यक्रमों में ही सही, परंतु कोई इस वस्तुत दयनीय स्थिति के लिए जिम्मेदारी लेने को तैयार नजर नहीं आता जिसके पीछे की वजह तो वह स्वयं ही बताएंगे हालांकि अधिकांश जागरूक लोग तो अवगत भी हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News