अन्य ख़बरे
यात्रियों के लिए बड़ी खबर : होली से पहले इन रूटों पर शुरू होंगी स्पेशल ट्रेनें, 2 मार्च से बुकिंग शुरू, चेक करे लिस्ट
Paliwalwaniहोली पर रेल यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे बड़ी राहत लेकर आया है। जी हां रेलवे द्वारा होली के त्योहार पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए स्पेशल ट्रेन शुरू करने जा रहा है। जिसमें कुछ पुरानी ट्रेनों को 1 मार्च 2022 से चलाने की घोषणा की है, जबकि होली पर भीड़ को देखते हुए कुछ रूटों पर सुपरफास्ट ट्रेनों को भी चलाया जाएगा।
2 मार्च से शुरू की गई बुकिंग
अगर आप भी होली पर घर जाना चाहते हैं तो रेलवे ने ये स्पेशल ट्रेन की सुविधा शुरू कर दी है। आपको बता दें इन स्पेशल ट्रेनों के लिए 2 मार्च 2022 यानि बुधवार आज से बुकिंग शुरू हो गई है। इसे यात्री पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctc.co.in से बुक कर सकते हैं। यानि इसे आप बड़ी आसानी से रिजर्वेशन करा सकते हैं। आपको बता दें इससे उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों को जाने वालों यात्रियों को भी आसानी होगी।
ये रही होली पर चलने वाली सुपरफास्ट ट्रेनों की लिस्ट
-09039 मुंबई सेंट्रल से जयपुर के लिए 16 मार्च को रात 11.55 बजे रवाना होगी। अगले दिन शाम 7.25 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी।
-09040 जयपुर से बोरीवली के लिए 17 मार्च को रात 9.15 बजे रवाना होगी । अगले दिन दोपहर 3.10 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी।
-09035 बांद्रा टर्मिनस से की कोठी के लिए 16 मार्च को सुबह 11 बजे रवाना होगी। अगले दिन सुबह 4 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी।
-09036 भगत की कोठी से बांद्रा टर्मिनस 17 मार्च को सुबह 11.40 बजे प्रस्थान करेगी। अगले दिन 4.15 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी।
-09005 बांद्रा टर्मिनस से भावनगर टर्मिनस 14 मार्च को रात 9.45 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन अगले दिन सुबह 10.30 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी।
-09006 भावनगर टर्मिनस से बांद्रा टर्मिनस 16 मार्च को सुबह 10.10 बजे रवाना होगी। यह उसी दिन रात 11.25 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी।
इस बात का रखें ध्यान
अगर आप भी इन स्पेशल ट्रेनों में सफर करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि ट्रेन नंबर 09039, 09035, 09005 और 09006 की बुकिंग 2 मार्च, 2022 से खुलेंगी। इसके अलावा, ये ट्रेनें विशेष किराए पर पूरी तरह से आरक्षित होंगी।
फिर से शुरू होंगी ये ट्रेनें
- वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस
- वाराणसी- देहरादून जनता एक्सप्रेस
- नई दिल्ली-मालदाटाउन एक्सप्रेस
- लिच्छवी एक्सप्रेस
- छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस,
- स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस
- सारनाथ एक्सप्रेस
- काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस
- आम्रपाली एक्सप्रेस
- हरिहरनाथ एक्सप्रेस
- शहीद एक्सप्रेस
- लिच्छवी एक्सप्रेस
- चंडीगढ़ डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस