अन्य ख़बरे
लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में फिर हुआ बड़ा "खेला"
paliwalwaniपटना : बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से आ रही है. लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस विधायक मुरारी गौतम और सिद्धार्थ सौरव ने अपनी पार्टी का हाथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है.
वहीं राष्ट्रीय जनता दल पार्टी की संगीता देवी पाला बदलकर बीजेपी में शामिल हो गई हैं. इन तीनों को भाजपा के नेता सम्राट चौधरी ने अपनी पार्टी में शामिल करवाया.
कांग्रेस के मुरारी गौतम महागठबंधन सरकार में मंत्री भी रहे थे और चेनारी विधानसभा से विधायक हैं. सिद्धार्थ सौरव विक्रम विधानसभा से विधायक हैं और अब पाला बदलकर बीजेपी जॉइन कर चुके हैं. राष्ट्रीय जनता दल की विधायक संगीता देवी मोहनिया विधानसभा से आती हैं.
बताते चलें कि पिछले कुछ महीनों से बिहारी की राजनीति में एक के बाद एक भूचाल आ रहे हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आरजेडी से हाथ छुड़ाना और बीजेपी का एक बार फिर से दामन थामने की घटना के बाद लगातार एक पार्टी को छोड़कर दूसरी पार्टी में जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.
आपको बता दें कि बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में 3 मार्च 2024 को महागठबंधन की जन विश्वास महारैली होनी है. इस रैली में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शामिल होंगे, लेकिन उससे पहले पार्टी के नेताओं का BJP का दामन थामना अच्छे संकेत नहीं दे रहा है.