अन्य ख़बरे

त्‍यौहार और हड़ताल के चलते मार्च मे 11 दिन रहेंगे बैंक बंद

Paliwalwani
त्‍यौहार और हड़ताल के चलते मार्च मे 11 दिन रहेंगे बैंक बंद
त्‍यौहार और हड़ताल के चलते मार्च मे 11 दिन रहेंगे बैंक बंद

मार्च में महाशिवरात्रि और होली जैसे त्‍यौहार हैं तो बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल भी है। इस वजह से मार्च में बैंकों में कुल 11 दिन छुट्टी रहेगी। यानी कुल 11 दिन बैंक बंद रहेंगे। 7  मार्च को रविवार को साप्ताहिक बंदी है, जबकि 11 मार्च को महाशिवरात्रि। इस वजह से इन दोनों दिन बैंक बंद रहेंगे। वहीं 13 मार्च को सेकेंड सैटरडे होने की वजह से भी इस दिन बैंकों में अवकाश रहेगा।

15 और 16 मार्च को बैंकों में राष्ट्रव्यापी हड़ताल

15 और 16 मार्च  को बैंकों में राष्ट्रव्यापी हड़ताल का यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने घोषणा की है। हड़ताल आह्वान सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण के खिलाफ बैंक यूनियंस ने की है। इसके अलावा बिहार दिवस के उपलक्ष्य में पटना में 22 मार्च को भी बैंक बंद रहेंगे। जबकि 30 को भी यहां छुट्टी रहेगी। वैसे इस तरह से देखा जाए तो कुल 11 दिन बैंक रहेंगे।

 

तारीख दिन अवकाश विवरण

मार्च 7 रविवार साप्ताहिक अवकाश

मार्च 11 गुरुवार महाशिवरात्रि

मार्च 13 दूसरा शनिवार अवकाश

मार्च 14 रविवार साप्ताहिक अवकाश

मार्च 15 हड़ताल —

मार्च 16 हड़ताल —

मार्च 27 चौथा शनिवार अवकाश

मार्च 28 रविवार साप्ताहिक अवकाश

मार्च 29 सोमवार होली

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News