अन्य ख़बरे
Bank Holiday: आज से अगले 3 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक
Paliwalwaniभोपाल. प्राइवेट और सरकारी बैंकों में शुक्रवार की छुट्टी रहेगी। 7 अप्रैल को गुड फ्राइडे है। इस मौके पर बैंक बंद रहेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के बैंक होलीडे कैलेंडर के मुताबिक, कुछ राज्यों में गुड फ्राइडे के मौके पर बैंक बंद रहेंगे। आठ और नौ अप्रैल को भी बैंक नहीं खुलेंगे। इस प्रकार से लगातार तीन दिनों तक बैंकों की छुट्टी रहेगी। हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को और रविवार को भी बैंकों की छुट्टी होेने की वजह से कामकाज नहीं होता है।
लगातार तीनों तक बंद रहेंगे बैंक
अप्रैल महीने में कई त्योहारों की वजह से देश भर के बैंक पुरे 15 दिन बंद रहेंगे। इनमें से कुछ अवकाश पूरे देश में होंगे तो वहीं कुछ अलग-अलग राज्यों और शहरों तक रहेंगे। आज गुड फ्राइडे के कारण देश में कुछ शहरों को छोड़कर बाकी सभी जगह बैंक बंद रहेंगे। 7 अप्रैल को सिर्फ अगरतला, अहमदाबाद, गुवाहाटी, जयपुर, जम्मू, शिमला और श्रीनगर में ही बैंक खुले होंगे। वहीं 8 अप्रैल को दूसरे शनिवार और 9 अप्रैल को रविवार की वजह से देश भर में बैंक बंद रहेंगे।