अन्य ख़बरे

अमेटी यूनिवर्सिटी में शिक्षा रत्न सम्मान से अलंकृत हुए बागपत के अमन कुमार, स्वजनों ने जताया हर्ष

Paliwalwani
अमेटी यूनिवर्सिटी में शिक्षा रत्न सम्मान से अलंकृत हुए बागपत के अमन कुमार, स्वजनों ने जताया हर्ष
अमेटी यूनिवर्सिटी में शिक्षा रत्न सम्मान से अलंकृत हुए बागपत के अमन कुमार, स्वजनों ने जताया हर्ष

बागपत :

रविवार को मोहाली पंजाब की अमेटी यूनिवर्सिटी में पृथ्वी अभ्युदय एसोसिएशन इंडिया द्वारा शिक्षा रत्न सम्मान 2022-23 की घोषणा की गई जिसमें जिले के दो शिक्षाविदों को यह पुरुस्कार प्रदान किया गया। इस पुरुस्कार हेतु देशभर से हजारों आवेदन प्राप्त हुए और गहन चयन प्रक्रिया के उपरांत चुनिंदा लोगों को यह उपाधि प्रदान की गई। यूपी के 15 शिक्षाविदों ने अंतिम सूची में स्थान पाया जिसमें बागपत जनपद से दो शिक्षाविदों को पुरस्कृत किया गया। देश के विभिन्न प्रांतों और अग्रणी शिक्षण संस्थानों से आए शिक्षाविदों की गरिमामयी उपस्थिति में पुरुस्कार प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में सम्मानित हुए ट्यौढी के अमन कुमार, शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर इस पुरुस्कार के लिए चयनित हुए। गौरतलब है कि अमन कुमार द्वारा शैक्षिक नवाचार श्रेणी में प्रोजेक्ट कॉन्टेस्ट 360 के अंतर्गत लाखों लोगों को शैक्षिक अवसरों एवं संसाधनों की जानकारी प्रदान करने पर पुरुस्कार प्रदान किया गया। उनको राष्ट्रीय सम्मान मिलने पर स्वजनों ने हर्ष जताया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बधाई देने वालों में सुरेंद्र मलनिया, सत्यपाल सिंह, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता राकेशों देवी आदि मौजूद रहे।

संवाद में अमन ने बताया कि इस पुरुस्कार हेतु देशभर से शिक्षाविदों ने आवेदन किया जिसमें उन्होंने भी अपने कार्यों का विस्तृत उल्लेख आवेदन में भेजा। एक गहन चयन प्रक्रिया के उपरांत अंतिम सूची जारी की गई जिसमें उनका नाम घोषित किया गया। यह पुरुस्कार उन सभी शिक्षाविदों को समर्पित है जो लगातार अपने प्रयासों से शिक्षा के आयाम में नई संभावनाओं को तराश रहे है और 21वीं सदी में तकनीक के प्रयोग से शिक्षा क्षेत्र में क्रांति ला रहे है। साथ ही उन्होंने डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह से मिलकर अपने कार्यों का विस्तृत विवरण साझा करने की भी इच्छा जताई।

पूर्व में मिल चुके ये पुरस्कार: शिक्षा रत्न सम्मान, नमो सम्मान, एम्पावर अवार्ड, राष्ट्रीय शिक्षाविद पुरुस्कार, यंग ट्रांसफॉर्मर्स अवार्ड, गुरु शिरोमणि अवार्ड आदि पुरुस्कार से अमन कुमार को सम्मानित किया जा चुका है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News