Monday, 07 July 2025

अन्य ख़बरे

Add new member in Ration Card : राशन कार्ड में नये सदस्य का नाम जुड़वाने का ये आसान तरीका, जानिए सबकुछ

Paliwalwani
Add new member in Ration Card : राशन कार्ड में नये सदस्य का नाम जुड़वाने का ये आसान तरीका, जानिए सबकुछ
Add new member in Ration Card : राशन कार्ड में नये सदस्य का नाम जुड़वाने का ये आसान तरीका, जानिए सबकुछ

राशन कार्ड के जरिए गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को सरकार की ओर से सस्ती कीमत पर अनाज दिया जाता है। केंद्र और राज्य सरकारों ने कोरोना महामारी के दौरान राशन कार्ड के जरिए मुफ्त में लोगों को गेहूं, चावल सहित दूसरी राशन सामग्री बांटी थी। अगर आपके घर में किसी नए सदस्य की एंट्री हुई है तो आप उसका नाम राशन कार्ड में जुड़वा सकते हैं। इसके लिए आपको बिलकुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि यहां बताए जाने वाले तरीकों से आसानी से परिवार के नए सदस्य का नाम राशन कार्ड में जुड़ जाएगा।

किस नए सदस्य का नाम जुड़ सकता है राशन कार्ड में – अगर किसी परिवार में बहू का आगमन होता है या फिर छोटे बच्चे का जन्म होता है तो उसका नाम में जुड़वाया जा सकता है। इसके लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीको से अप्लाई कर सकते हैं।

कैसे जुड़ता है राशन कार्ड में नाम – किसी परिवार में बहू आती है तो सबसे पहले उसके आधार कार्ड को अपडेट कराना होता है। पिता के नाम की जगह पति का नाम जोड़ा जाता है। इसके साथ ही एड्रेस में ससुराल का पता अपडेट कराना होता है।

वहीं बच्चे के जन्म के बाद आधार कार्ड या जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है। इन सभी दस्तावेजों के साथ खाद्य विभाग अधिकारी को में नाम जोड़ने की एप्लिकेशन देनी होती है।

ऑनलाइन भी कर सकते हैं आवेदन – अगर आप घर बैठे ही राशन कार्ड में नाम जुड़वाना चाहते हैं तो इसके लिए राज्य खाद्य आपूर्ति विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन राशन कार्ड मेंबर ऐड वाले सेक्शन में जाकर नए सदस्य का नाम जुड़वा सकते हैं। इसके लिए आपको आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र की कॉपी वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News