Sunday, 06 July 2025

अन्य ख़बरे

सांप डंसने से एक गर्भवती महिला की मौत

Paliwalwani
सांप डंसने से एक गर्भवती महिला की मौत
सांप डंसने से एक गर्भवती महिला की मौत

हिजिया : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर प्रखंड की बाइपी पंचायत अंतर्गत हिजिया गांव में शनिवार को सांप काटने (सर्पदंश) से एक गर्भवती महिला की मौत हो गयी. झाड़-फूंक के चक्कर में महिला की जान चली गयी. सर्पदंश के बाद गर्भवती महिला को अनुमंडल अस्पताल लाया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.

चिकित्सकों ने महिला को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर नंदू होनहागा ने कहा कि सांप काटने पर झाड़-फूंक या ओझा के पास जाने के बजाय जल्द से जल्द मरीज को लेकर अस्पताल पहुंचें. उसकी जान बचायी जा सकती है. जहरीले सांप ने गर्भवती को डंसा सांप काटने की ये घटना शनिवार सुबह हिजिया गांव की है. 

जानकारी के अनुसार हिजिया गांव निवासी शंभू उर्फ मटिया मेलगांड़ी की पत्नी पाराई मेलगांडी (30 वर्ष) घर में काम कर रही थी. इस दौरान एक जहरीले सांप ने उसके हाथ में डंस लिया. सूचना पाकर परिजन महिला को अस्पताल ले जाने के बजाए झाड़-फूंक के चक्कर में पड़ गए. महिला की तबीयत बिगड़ने लगी तो दोपहर करीब साढ़े 12 बजे परिजन महिला को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया. महिला की सास मेंजो जोंको ने कहा कि उसकी बहू पाराई मेलगांडी चार माह की गर्भवती थी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News