अन्य ख़बरे
एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था ने ग्यारह सौ दीयों से हिन्दी में २०८१ लिखकर हिन्दू नववर्ष की दी शुभकामनाएं
paliwalwaniएक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू सदस्य अमन कुमार के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से हिन्दू नववर्ष के शुभ अवसर पर ग्यारह सौ दीयों से हिन्दी में २०८१ हिन्दू नववर्ष की शुभकामनाएं लिखकर संस्था पदाधिकारियों ने हल्द्वानी हिन्दू धर्मशाला में हिन्दू नववर्ष मनाकर लोगों को हिन्दू नववर्ष मनाने के लिए जागरुक कर प्रेरित किया गया.
इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू, संरक्षक रुपेन्द्र नागर ने संयुक्त रूप से कहा कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से हिन्दू नववर्ष का आरंभ होता है. क्योंकि ब्रह्म पुराण के अनुसार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को ही भगवान ब्रह्मा जी ने सृष्टि का निर्माण कर हिन्दू नववर्ष का प्रारंभ किया था, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से लोग अपनी भारतीय सनातन संस्कृति को भूलकर अंग्रेजी कैलेंडर नए वर्ष को धूमधाम से मनाते है.
जबकि भारत देश की अर्थव्यवस्था हिन्दू नववर्ष के हिसाब से ही चलती है, फिर भी हिन्दू नववर्ष को लेकर लोगों में जागरूकता न होने के कारण लोग हिन्दू नववर्ष को भूलते चले जा रहे है, जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. इसलिए एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था हिन्दू नववर्ष पर दीपोत्सव का आयोजन करके लोगों को हिन्दू नववर्ष मनाने के लिए जागरुक कर प्रेरित कर रही है. क्योंकि वैदिक सत्य सनातन धर्म ही मनुष्य को धर्म कर्म प्रदान करता है.
जिसके माध्यम से व्यक्ति अपनी भारतीय सनातन संस्कृति को साथ लेकर धर्महित समाजहित भारतहित के साथ विश्व कल्याण के लिए सदैव कार्य करता है. क्योंकि वैदिक सत्य सनातन धर्म हमें आभास कराकर यह बताता है की भगवान ही सत्य है और सत्य ही सनातन है. शाश्वत है, इसलिए अनादि काल से चला सत्य कभी भी समाप्त नहीं हो सकता. इसीलिए हिन्दू धर्म ही एकमात्र धर्म है, जो संपूर्ण ब्रह्मांड में भगवान आत्मा और मोक्ष का ज्ञान कराकर मोक्ष से जीवन सफल होता है.
इस दौरान हिन्दू नववर्ष मनाने में एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू, संरक्षक रुपेन्द्र नागर उपाध्यक्ष लोकेश कुमार साहू, सचिव नन्दकिशोर आर्या, कोषाध्यक्ष बलराम हालदार, मार्गदर्शक उमाकांत उपाध्याय, हेमन्त कुमार साहू पूर्णिमा रजवार, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद अनमोल, संकल्प सिद्धि फाउंडेशन अध्यक्ष सुचित्रा जायसवाल, समाजसेवी योगिता बनोला, मीना सती, पूनम अग्रवाल, प्रीति आर्या, सुमन वार्ष्णेय, खुशबू जायसवाल, किरन कश्यप, माला आर्या, मंजू शाह, जया जोशी, नीतू सनवाल, सुमन पाठक, रेनू कांडपाल, तरनजीत कौर, सुनीता जोशी, अमन कुमार, मनीष साहू, राजेश साहू, रोहतास प्रजापति, सुशील राय, जगदीश अग्रवाल, कनक चन्द, रिंकी गुप्ता, धर्मा कुमारी बरखा, शर्मा शैफाली जायसवाल, सुनीता तिवारी, ज्योति जयसवाल, नीतू रौतेला, जानकी कश्यप, नन्दकिशोर आर्या, सूरज मिस्त्री, संदीप यादव, दीपक कुमार, निलेश गुप्ता, मुकेश कुमार आदि लोगों उपस्थित रहे.