अन्य ख़बरे

उत्तराखंड में 35 यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 7 की मौके पर ही मौत

Paliwalwani
उत्तराखंड में 35 यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 7 की मौके पर ही मौत
उत्तराखंड में 35 यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 7 की मौके पर ही मौत

उत्तराखंड :

  • उत्तराखंड में आज दुखद और बेहद दर्दनाक दुर्घटना हुई है। चार धाम यात्रा मार्ग पर गंगोत्री धाम से वापस आ रही गुजरात के तीर्थ यात्रियों से भरी बस गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग गंगनानी के पास अचानक दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना के समय बस में कुल 35 यात्री सवार थे।

दुर्घटना में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि करीब 28 यात्री घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व पुलिस की रेस्क्यू टीम मौके लिए रवाना हुई। यह दुर्घटना और भी अधिक लोगों की जानलेवा साबित हो सकती थी, गनीमत रही कि दुर्घटनास्थल पर पहले से दुर्घटनाग्रस्त एक ट्रक की वजह से बस रुक गई, और जनहानि कम हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस संख्या यूके07-8585) 35 यात्रियों को लेकर गंगोत्री से उत्तरकाशी की ओर आ रही थी। इस दौरान बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। दुर्घटना के 27 घायलों को उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से नजदीकी जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। वहीं, एक शव बरामद हो चुका है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा दुख जताया है उन्होंने प्रशासन को त्वरित रूप से राहत और बचाव कार्य संचालित करने और घायलों के उपचार के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि बस में एक घायल यात्री फंसा हुआ है, उसे बमुश्किल निकाला गया। बताया गया है कि गंगोत्री हाईवे पर गंगनानी के समीप जहां गुजरात के यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी वहां पर कुछ दिन पहले एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। इस दुर्घटनाग्रस्त ट्रक का मलबा आज भी वहीं पड़ा हुआ है। आज जब गुजरात के तीर्थयात्रियों से भरी बस गहरी खाई में जा गिरी, तब बस खाई में गिरते हुए ट्रक के मलबे के ऊपर अटक गई. जिससे 28 लोगों की जान बच गई। जिला प्रशासन ने किसी भी जानकारी के लिए 7500337269/1374, 222722, 222426 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।

हादसे में इनकी गई जान

1. मीना बेन उपाध्याय(51)

2. गणपतराम मेहता,(61)

3. दक्षा मेहता(57) 

4. राजेश मैर(40) 

5. अनिरूद्ध जोशी(35)

6. गिगा बाई भमर(40) 

7. करनजीत भाटी(29) 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News