Friday, 11 July 2025

अन्य ख़बरे

तपती गर्मी में पिछले 24 घंटे में 6 लोगों की मौत : हीट वेव का खतरा बढ़ा

paliwalwani
तपती गर्मी में पिछले 24 घंटे में 6 लोगों की मौत : हीट वेव का खतरा बढ़ा
तपती गर्मी में पिछले 24 घंटे में 6 लोगों की मौत : हीट वेव का खतरा बढ़ा

पलामू. झारखंड में गर्मी और हीटवेव जानलेवा हो गई है. भीषण गर्मी से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के अलग-अलग हिस्सों में लू की चपेट में आने से कम से कम छह लोगों की मौत की सूचना मिली है.

पलामू में तपती गर्मी में पिछले 24 घंटे में चार लोगों की मौत हो गयी. पलामू में तापमान अब भी 48 डिग्री के आसपास है. हीटवेव का असर पलामू पर पड़ रहा है. अस्पताल में मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है.

प्रतिदिन गर्मी से प्रभावित 25 से ज्यादा मरीज एमएमसीएच में भर्ती हो रहे हैं. कानपुर के जूही कॉलोनी के रहने वाले स्क्रैप कारोबार से जुड़े अनिल कुमार अवस्थी (58) कारोबार के सिलसिले में पलामू आए थे. वापस कानपुर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने डाल्टेनगंज रेलवे स्टेशन गुरुवार की दोपहर पहुंचे थे. अचानक ही उनकी तबीयत खराब हो गई और स्टेशन में गिर पड़े. 

हॉस्पिटल इलाज के लिए भेजा गया जहां, उन्होंने दम तोड़ दिया. दूसरी मौत भी स्टेशन परिसर में हुई. पत्तल दोना बना कर बेचने वाला पाटन का मुनेश्वर भुईया पत्नी के साथ स्टेशन परिसर में ही रहता था. लू लगने से मुनेश्वर की भी मौत हो गई.

बुधवार की रात हमीदगंज निवासी स्व सुरेश राम के पुत्र विकाश कुमार (35) की मौत हो गई. विकाश बस स्टैंड सुमन मेडिकल एजेंसी में काम करता था. दोपहर में पांकी पैसे के तगादा के लिए गया था. वापस लौटने के क्रम में कचहरी चौक के पास अचानक गिर पड़ा. 

वहां पर मौजूद लोगों ने उसे एमएमसीएच में भर्ती कराया. इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. बुधवार को डाल्टेनगंज रेलवे स्टेशन से एक महिला को हॉस्पिटल भेजा गया था. महिला की भी मौत हो गई है. उसकी पहचान नहीं हो सकी है. रेलवे स्टेशन के पास ही तीन मौत हुई है. पलामू में हीट वेव का खतरा बढ़ रहा है.

गर्मी और हीटवेव जानलेवा 

झारखंड में गर्मी और हीटवेव जानलेवा हो गई है. भीषण गर्मी से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के अलग-अलग हिस्सों में लू की चपेट में आने से कम से कम छह लोगों की मौत की सूचना मिली है.

अस्पतालों में भी बड़ी संख्या में स्ट्रोक पीड़ित मरीज पहुंच रहे हैं. हजारीबाग और गिरिडीह जिले में सैकड़ों चमगादड़ों की मौत हो गई है. वहीं, पलामू में पिछले 24 घंटों में चार लोगों की हीट स्ट्रोक से मौत हुई है. मृतकों में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव विकास कुमार, पाटन निवासी मुनेश्वर भुइयां, कानपुर निवासी अनिल कुमार अवस्थी और एक 65 वर्षीया महिला शामिल हैं. अनिल कुमार अवस्थी किसी काम के सिलसिले में पलामू आए थे.

दो दिनों तक राहत की उम्मीद नहीं

मौसम विभाग के अनुसार, यहां भीषण लू चल रही है. अगले दो दिनों तक राहत की उम्मीद नहीं है. रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, 30 मई को राज्य के पलामू में सबसे ज्यादा 47.4 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया, जबकि गढ़वा का अधिकतम तापमान 47.1 डिग्री सेल्सियस रहा. सरायकेला में अधिकतम तापमान 46.3, पूर्वी सिंहभूम जिले में 44.8, गुमला में 44.7, लोहरदगा में 44.3 और रामगढ़ में 44 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News