अन्य ख़बरे

10 रुपये में मिल रहे 12Watt LED Bulb, साथ में मिल रही 3 साल की गारंटी

Paliwalwani
10 रुपये में मिल रहे 12Watt LED Bulb, साथ में मिल रही 3 साल की गारंटी
10 रुपये में मिल रहे 12Watt LED Bulb, साथ में मिल रही 3 साल की गारंटी

नई दिल्ली. घरों में LED बल्ब काफी ज्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि इनके इस्तेमाल से काफी बिजली की बचत होती है. लेकिन मार्केट में अच्छी क्वालिटी के LED बल्ब की कीमत काफी ज्यादा होती है. अगर आपसे कहा जाए कि आपको केवल 10 रुपये में 12 वाट तक का LED बल्ब मिल सकता है, तो शायद आपको इस बात पर यकीन न हो. लेकिन ये बिल्कुल सच है. सस्ते LED बल्ब की योजना सरकार ने शुरू की है और इन बल्बों पर 3 साल की गारंटी भी दी जा रही है. आप ये बल्ब कैसे ले सकते हैं आइए बताते हैं.

Gram Ujala Scheme : एक परिवार को मिलेंगे 5 बल्ब

ये बल्ब सरकारी कंपनी कनवर्जेन्स एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (CESL) की तरफ से दिए जाएंगे. एक परिवार में 5 बल्ब इसी रेट पर खरीदे जा सकते हैं. आपको बता दें कि 7 से 12 वाट तक के बल्ब ग्राम उजाला कार्यक्रम (Gram Ujala Scheme) के तहत बेचे जाते हैं.

इन राज्यों में मिल रहे हैं LED बल्ब

अभी ग्राम उजाला योजना बिहार, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में चल रही है. यहां के ग्रामीण परिवार बल्ब ले सकते हैं. यह Gram Ujala Scheme 31 मार्च, 2022 तक चलेगी. यदि आप इन राज्यों में रहते हैं तो आप इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. CESL कैंप लगाकर बल्ब वितरण का काम करती है, मतलब बल्ब पाने के लिए ज्यादा मशक्कत भी नहीं करनी पड़ती. बस 10 रुपये दीजिए और बल्ब अपने घर ले जाइए.

भारत को अंधेरे से दूर करना है योजना का मकसद

इस योजना का मकसद पुराने पीले बल्क को हटाकर एलआईडी बल्ब लगाए जाएं जिससे कि बिजली बचे और कार्बन उत्सर्जन को कम किया जा सके. एलईडी से बिजली बिल की बचत होती है और बिजली बचने से कोयला या गैस की खपत कम होगी. इस योजना की सबसे अच्छी बात यह है कि बल्ब की इतनी कम कीमत होने के कारण भी सरकार इसमें कोई सहायता या सब्सिडी नहीं दे रही है. सरकार ग्रामीण Gram UJALA Scheme 2021 के माध्यम से भारत को अंधेरे से दूर करना चाहती हैं.

केवल 10 रुपये है कीमत (LED Bulb in 10Rs)

CESL ने इस साल मार्च में गांवों में सस्ती कीमत यानी 10 रुपये में LED बल्ब वितरित करने की योजना शुरू की थी. इस महीने राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस, 2021 के अवसर पर CESL ने एक दिन में ही 10 लाख LED बल्ब वितरित करने का महत्वपूर्ण लक्ष्य हासिल किया. अगर खुले बाजार में ये बल्ब खरीदे जाएं तो 100 रुपये के आसपास कीमत देनी होगी. CESL की इस योजना का लाभ देश के कई राज्यों में लोगों ने उठाया. प्रोग्राम की सफलता को देखते हुए CESL इसे और आगे बढ़ा रहा है. इससे देश के लाखों लोगों को फायदा मिलेगा.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News