अन्य ख़बरे
10 पर्वतारोहियों की मौत : 11 लापता
Paliwalwaniउत्तराखंड : सीएम धामी ने बताया कि केंद्र सरकार ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है और हिमस्खलन में फंसे पर्वतारोहियों को सुरक्षित निकालने का अभियान चलाया जा रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को हिमस्खलन में कम से कम 10 पर्वतारोहियों की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि विभिन्न दल बचाव एवं सहायता कार्य में लगे हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (Nehru Institute of Mountaineering) के 34 प्रशिक्षु पर्वतारोहियों और सात प्रशिक्षकों की एक टीम उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में माउंट द्रौपदी का डांडा- द्वितीय शिखर (Draupadi Ka Danda-II Peak) से लौटते समय हिमस्खलन में फंस गई थी.
10 पर्वतारोहियों की मौत, कई के फंसे होने की जानकारी
द्रौपदी का डांडा शिखर 14 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है. पूरा क्षेत्र बर्फ से ढंका हुआ है. क्षेत्र में पहुंचना चुनौती बना हुआ है. वायु सेना के हेलीकॉप्टर रेकी कर रहे हैं. एसडीआरएफ के आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने बताया कि स्थिति का मुआयना करने के बाद बर्फ में फंसे पर्वतारोहियों को निकालने के लिए एयर फोर्स की टीम को उतारा जाएगा. बताया जा रहा है कि नेहरु पर्वतारोहण संस्थान का डोकरानी नामक ग्लेशियर में बीते 22 सितंबर 2022 से बेसिक और एडवांस कोर्स की ट्रेनिंग चल रही थी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) से बात कर रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने के लिए सेना की मदद मांगी है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर बताया है कि हिमस्खलन में फंसे पर्वतारोही प्रशिक्षार्थियों को बचाने के लिए जिला प्रशासन, NDRF, SDRF, सेना और ITBP के जवानों द्वारा तेजी से राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है. भारतीय वायु सेना ने राहत और बचाव कार्य के लिए दो चीता हेलीकॉप्टर लगाए हुए हैं.