नाथद्वारा
नाथद्वारा अपडेट : उत्तर प्रदेश मंत्री श्री रघुराज सिंह पहुँचे श्रीजी के द्वार : कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
paliwalwani.comनाथद्वारा. (शेखर पालीवाल...) उत्तर प्रदेश के श्रम एंव सेवायोजन मंत्री श्री रघुराज सिंह के श्रीजी की नगरी नाथद्वारा शहर पहुँचने पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता व विश्व हिन्द परिषद के पदाधिकारियों ने उनकी अगुवानी के साथ श्रीनाथजी की तस्वीर भेंट कर स्वागत सत्कार किया. मंत्री का भाजपा के पूर्व जिलामंत्री भीम सिंह चौहान ने उपना ओढ़ाकर स्वगात किया व वरिष्ठ कार्यकर्ता कैलाश चौधरी ने मेवाड़ी पगड़ी पहनाई. इसके साथ ही पूर्व प्रदेश प्रतिनिधि केसर सिंह चूंडावत, जिला केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री सीपी धींग, संदीप श्रीमाली, नेता प्रतिपक्ष प्रदीप काबरा, कुलदीप सिंह , शुमेर सिंह जाला, विश्व हिन्द परिषद के गोपाल जोशी धर्माचार्य, अभिषेक चौधरी, निशांत शर्मा के साथ अन्य कार्यकर्ता व पार्षद पूरण श्रीमाली ने उपना ओढ़ाकर स्वगात किया. इस दौरान मंत्री रघुराज सिंह ने चर्चा में बताया कि आज श्रीनाथजी के चरणों के दर्शन करने आया हुं व देश और उत्तर प्रदेश में खुशहाली की प्रार्थना करने आया हुं. जैसा उत्तर प्रदेश मे शासन हैं, देश में शासन है, वैसा ही पूरे विश्व में शाशन हो ऐसी भगवान से कल्पना करने आया हुं. साथ ही अमेरिका की तुलना से देश की व्यवस्था को बेहतर बताते हुए कहा कि हमारे मोदी जी ने 80 करोड़ लोगों को मुफ्त भोजन दिया. साथ ही बताया कि ऑस्ट्रेलिया के एमपी भी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यो की सराहना करते उनहे कुछ समय के लिए उधार देने की मांग कर रहा हैं.