नाथद्वारा
नाथद्वारा अपडेट : लालबाग मित्र मंडल ने आदिवासी बहनों के संग मनाई रखी
शंकर पालीवालनाथद्वारा. रक्षाबंधन के अवसर पर वार्ड नंबर 38 में लालबाग मित्र मंडल ने सेवा बस्ती में जाकर भील समाज की बालिकाओं के साथ रक्षाबंधन मनाया, पार्षद पुरण श्रीमाली ने बताया लालबाग वार्ड 38 में कोठारिया रोड स्थित सेवा बस्ती, भील बस्ती जाकर राखी का उत्सव मनाया व सामाजिक ऊंच-नीच व भेदभाव की नीतियां को खत्म कर समाज व परिवार को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया, साथ ही बस्ती वासियों को बच्चों को पढ़ाने, बाल विवाह रोकने व बाल श्रम ना करने का संकल्प दिलाया व एक दूसरे की सहायता करने का संकल्प लिया. इस दौरान लालबाग मित्र मंडल के एडवोकेट हर्षवर्धन शेखर, नवीन लोहार, कपिल लोड़ा, चंद्र प्रकाश सुथार, मुकेश लोहार, किशनलाल गमेती, खालीलाल गमेती, लालचंद, मुकेश गमेती सहित अनेक साथियों ने सेवा बस्ती परिजनों के साथ रक्षाबंधन पर्व मनाया.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क. शंकर पालीवाल...✍️