नाथद्वारा
मंहगाई की मार : श्रीनाथजी मंदिर का प्रसाद हुआ महंगा, मनोरथ की दरों में भी इजाफा
Paliwalwaniनाथद्वारा :
आराध्य प्रभु श्रीनाथजी मंदिर नाथद्वारा में भी बढ़ती महंगाई का असर अब देखने को मिलेगा। मंदिर में राजभोग सहित कई मनोरथ के साथ ही प्रसाद की दरों में भी बढ़ोतरी कर दी गई है। वहीं, कुछ ठहरने की जगहों एवं लालबाग आदि में प्रवेश की दर को भी बढ़ाया गया है, जो शनिवार से प्रभावी हो गई।
मंदिर में आने वाले श्रद्धालु वैष्णवों के द्वारा कराए जाने वाले पूरे दिन के मनोरथ का अब 30 हजार रुपए न्यौछावर होगा। जबकि, यह न्यौछावर पूर्व में 26हजार 500 रुपए थी। राजभोग मनोरथ में जो वैष्णव श्रद्धालु पूरा मनोरथ कराएंगे उन्हें अब 20 हजार रुपए जमा कराने होंगे। जबकि, पहले 15 हजार 500 रुपए ही थे। आधा राजभोग अब 15 हजार रुपए एवं पाव राजभोग के 10 हजार रुपए का न्यौछावर तय किया गया है।
इसी प्रकार मंगल भोग, शयन भोग के न्यौछावर में 100 रुपए, सुदर्शन भोग सेवा भेंट व माखन-मिश्री व मुंडन के न्यौछावर में 50 रुपए, हांडा के न्यौछावर में 20 रुपए, गोदान में 400 रुपए, गोमाता की थूली व सतुआ सेवा में भी 4000 रुपए की, लालनजी के पलना मनोरथ में 400 रुपए के न्यौछावर की वृद्धि की गई।
कॉटेज की दरों में वृद्धि
मंदिर मंडल द्वारा संचालित होने वाले अग्रवाल कॉटेज एवं चितलवाला विश्रांति गृह के प्रति रूम की दर में 50 रुपए की वृद्धि की गई है। जो भी श्रद्धालु यहां ठहरेगा, उसे अब एक दिन के निर्धारित भाड़े में बढ़े हुए पैसे देने होंगे।
लालबाग और म्युजियम में प्रवेश शुल्क बढ़ाया मंदिर बोर्ड की गत माह हुई बैठक में यहां स्थित लालबाग और म्युजियम में पूर्व निर्धारित प्रवेश दर 10 रुपए को दोगुना कर अब 20 रुपए लिए जाएगा।
सागर प्रसाद में 100 रुपए की वृद्धि
प्रभु श्रीनाथजी को धराए जाने वाले सबसे महत्वपूर्ण प्रसाद सागर की वर्तमान में एक हजार रुपए की दर है, वहीं अब सागर 1100 रुपए के न्यौछावर से मिलेगा। इसी प्रकार नवनीत प्रियाजी यानि लालनजी के सागर की दर में भी 50 रुपए की वृद्धि की गई है। इससे यह अब 550 रुपए में मिलेगा। इसी प्रकार बूंदी, मनमनोहर, मगद, सतुआ, सेव, मनोहर व चूरमा के लड्डू के प्रसाद में एवं खाजा, फैनी, पपची के प्रसाद में 10-10 रुपए एवं मोहनथाल में भी 10 रुपए, जबकि मैसू के प्रसाद में 20 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।
देशी राजभोग के न्यौछावर में भी वृद्धि
देशी राजभोग यानि क्षेत्रीय श्रद्धालुओं के द्वारा कराए जाने वाले मनोरथ के न्यौछावर में भी परिवर्तन किया गया है। देशी राजभोग जो भी श्रद्धालु पूरा कराएगा, उसे अब 9 हजार की जगह 9 हजार 500 रुपए का न्यौछावर जमा कराना होगा। इसी प्रका आधा राजभोग अब 6 हजार 500 में एवं पाव राजभोग का न्यौछावर 4500 रुपए में होगा। पूरे दिन का देशी मनोरथ कराने वाले श्रद्धालु को 17500 की जगह अब 18500 रुपए का न्यौछावर जमा कराना होगा। इसी प्रकार प्रभु श्रीनाथजी मंदिर के अन्तर्गत आने वाले देश के विभिन्न स्थानों पर स्थित भंडारों में भी प्रसाद आदि के न्यौछावर में बढ़ोतरी शनिवार से ही प्रभावी हो गई।