नाथद्वारा

ठाकुर जी के आयोजन में पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी एवं 24 श्रेणी के समस्त समाजजनों को 23 फरवरी को स्नेह भरा निमंत्रण

नानालाल जोशी, नरेन्द्र पालीवाल, देवकिशन पालीवाल
ठाकुर जी के आयोजन में पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी एवं 24 श्रेणी के समस्त समाजजनों को 23 फरवरी को स्नेह भरा निमंत्रण
ठाकुर जी के आयोजन में पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी एवं 24 श्रेणी के समस्त समाजजनों को 23 फरवरी को स्नेह भरा निमंत्रण

आराध्य देव श्री लक्ष्मीनारयण जी एवं श्री चारभुजा जी भगवान : पधरावणी, छप्पनभोग, भजन संध्या, ‘‘बृजरस’’ एवं समस्त पालीवाल समाज 44 श्रेणी एवं 24 श्रेणी के स्नेह सम्मेलन और स्नेहभोज का आयोजन

नाथद्वारा. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी नाथद्वारा के अध्यक्ष श्री नरोत्मम जोशी एवं पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष श्री भुरालाल व्यास एवं कोषाध्यक्ष श्री शिवलाल पुरोहित, कोषाध्यक्ष श्री शिवलाल पुरोहित एवं भंडार मंत्री श्री धर्मनारायण पुरोहित ने पालीवाल वाणी को जानकारी देते हुए बताया कि पालीवाल समाज नाथद्वारा के आदरणीय समाजसेवी श्री पन्नालाल पिता श्री पुरूषोत्तम पुरोहित, दादाजी श्री ऊँकार जी पुरोहित, चरण महेश पुरोहित, प्रदीप कुमार पुरोहित, घनश्याम पुरोहित, चि. मनीष पुरोहित, फाल्गुन पुरोहित, कार्तिक पुरोहित, जय पुरोहित, कर्तव्य पुरोहित एवं समस्त पुरोहित परिवार की ओर से नंद-नंदन आनंदकंद प्रभु की असीम कृपा से शुभ विवाह के मांगलिक अवसर पर अखंड ब्रहमांड के नायक एवं पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी एवं 24 श्रेणी के आराध्य देव श्री लक्ष्मीनारयण जी (ग्राम. बड़ा भानुजा) एवं श्री चारभुजा जी भगवान (ग्राम. खमनोर) की पधरावणी, छप्पनभोग, भजन संध्या, ‘‘बृजरस’’ एवं समस्त पालीवाल समाज 44 श्रेणी एवं 24 श्रेणी के स्नेह सम्मेलन और स्नेहभोज का आयोजन दिनांक 23 फरवरी 2025 फाल्गुन सुदी दशमी संवत, 2081 रविवार दोपहर 1.00 बजे से आराध्य प्रभु ठाकुर जी श्री लक्ष्मीनारायण जी एवं श्री चारभुजा जी भगवान श्रीनाथजी पावन धरा पर निज निवास सुखाड़िया नगर, नाथद्वारा जिला राजसमंद, राजस्थान में विराजित होकर विश्राम करेंगे. 

तद्पश्चात भोग प्रसाद अरोगकर आरती उपरांत श्री नाथद्वारा में शोभायात्रा के रूप में अवलोकन करते हुए मुख्य कार्यक्रम स्थल पर छप्पनभोग मनोरथ, भजन-संध्या, ‘‘बृजरस’’ व स्नेह भोज आरोज्य है. इस महोत्सव में आप समस्त परिजनों, बंधु-बांधवों एवं इष्ट मित्रों सहित पधारकर आयोजन को सफल बनाएं.

●  दिनांक 24 फरवरी 2025 फाल्गुन सुदी एकादशी संवत 2081 सोमवार प्रात : 10.00 बजे समाज का सम्मेलन, केसर वितरण, स्नेह-मिलन एवं श्री ठाकुर जी का भावभीना प्रस्थान होगा.

●  मुख्य कार्यक्रम स्थल : श्री कृष्णा सर्कल पार्किग श्री नाथद्वारा जिला राजसमंद, राजस्थान पर आयोजित होगा.

कार्यक्रम में स्वागकर्ता : समस्त पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी एवं 24 श्रेणी

●  विनित : सर्वश्री देवीलाल जी, मगनलाल जी, जगदीश जी, मांगीलाल जी, सोहनलाल जी, च. गोपाल जी, राजू जी, मधुसूदन जी, रवि जी, प्रवीण जी, चिं. विनित एवं समस्त पुरोहित परिवार 

विशेषकर कर पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी एवं 24 श्रेणी नाथद्वारा के समाजसेवियों में इस आयोजन को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है, हर कोई प्रभु की सेवा के प्रति सर्मपित नजर आएगा. वहीं कई जगह ठाकुर जी का भव्य स्वागत भी होगा. प्रस्थान के दौरान आराध्य प्रभु ठाकुर जी श्री लक्ष्मीनारायण जी एवं श्री चारभुजा जी पालीवाल समाज की हवेली, इमली बाजार नाथद्वारा में अल्प विश्राम करेगें. इस दौरान प्रभु सेवा में आप सभी सादर आमंत्रित हैं. 

पालीवाल वाणी ब्यूरो : नानालाल जोशी, नरेन्द्र पालीवाल, देवकिशन पालीवाल 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News