Friday, 11 July 2025

नाथद्वारा

शोक संदेश : पालीवाल समाज की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती केसर बाई जोशी का 104 वर्ष की आयु में निधन

paliwalwani
शोक संदेश : पालीवाल समाज की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती केसर बाई जोशी का 104 वर्ष की आयु में निधन
शोक संदेश : पालीवाल समाज की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती केसर बाई जोशी का 104 वर्ष की आयु में निधन

नाथुवास. श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती केसर बाई धर्मपत्नी श्री देवीलाल जी जोशी का लगभग 104 वर्ष की आयु में आज दिनांक 18 सितंबर 2024 बुधवार को श्रीजी शरण हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 18 सितंबर 2024 बुधवार को निज निवास ब्रह्म पुरी नाथुवास जिला राजसमंद, राजस्थान से प्रस्थान होकर नाथद्वारा मोक्ष धाम पहुंची, जहां विधि विधान के अनुसार दाह संस्कार संपन्न हुआ. 

आप सर्वश्री दुर्गाशंकर जोशी, स्व. रामचंद्र जोशी व पुरूषोत्तम जोशी, मदन लाल जोशी, स्व. मुरलीधर जोशी एवं शांति लाल जोशी, राकेश जोशी की पूज्जनीय माताजी थी. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री नरोत्तम जोशी नाथुवास एवं श्री राजेश पुरोहित इंदौर (गुड़ला) ने पालीवाल वाणी को दी.

यादें अनमोल : (1920 से लेकर 2024) के निरंतर सफर का आज एक सदी का अंत हुआ है. अपने जीवन काल में अनेक संघर्ष, उतार चढाव होने के बावजूद भी आपके चेहरे की मुस्कान कभी नही छूटी आपका ये चेहरा हमारे परिवार के लिए हमेशा एक प्रेरणादायक रहेगा. ज्यादा कुछ नहीं लिख पाऊंगा. जिया आप हमेशा हमेशा हमारी यादों में रहेंगी. आज पूर्णिमा के दिन श्रीमद्भागवत के अंतिम श्लोक सुनकर हरि नाम संकीर्तन के बीच दोपहर 1.00 बजे आपने अपनी देह त्याग कर इस दुनिया से विदा ली. आपका आर्शीवाद हमेशा हम पर बना रहे.

वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती केसर बाई जोशी के निधन पर पालीवाल वाणी समाचार पत्र, संस्था ब्राह्मण परिवार, संस्था दवे ग्रुप, श्री लक्ष्मीनारायण मंडल श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ की ओर से विन्रम श्रद्वाजंलि अर्पित करते हुए दिवंगत आत्मा को चिर शांति और उनके परिजनों, अनुयायियों और प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

सूचना : श्रीमती केसर बाई जोशी का अस्थि संचय का कार्यक्रम दिनांक 20 सितंबर 2024 शुक्रवार को सुबह निज निवास से प्रस्थान होकर मुक्तिधाम पर रखा गया हैं.

  • ब्रह्म पुरी नाथुवास जिला राजसमंद, राजस्थान
  • मोबाईल संवाद : 8206925915 

पालीवाल वाणी ब्यूरो : नानालाल जोशी, नरेन्द्र पालीवाल

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News