मुम्बई
दोनों डोज़ लगने के बाद भी तीसरी बार कोरोना से संक्रमित हुई मुंबई की डॉक्टर
Paliwalwaniमुंबई । कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बावजूद मुंबई की रहने वाली डॉ श्रृति हलारी के तीसरी बार कोरोना संक्रमति होने से सब हैरान हैं। बृहनमुंबई म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन (बीएमसी) ने कहा है कि जीनोम विश्लेषण के लिए डॉ हलारी के सैंपल लिए गए हैं।
डॉ हलारी जब तीसरी बार संक्रमित हुईं तो इसके लक्षण दूसरी बार की तुलना में गंभीर थे। जबकि पहली बार पॉजिटीव होने पर उनमें कोई लक्षण नहीं था। लेकिन दूसरी और तीसरी बार संक्रमित होने पर उन्हें कई तरह की परेशानियां महसूस हुईं। उन्होंने कहा कि मुझे सिरदर्द रहता था और कमजोरी महसूस होती थी। मैं स्क्रीन को 10 मिनट से ज्यादा नहीं देख सकती थी। उन्होंने वैक्सीन की अपनी पहला डोज 8 मार्च को और दूसरा डोज 29 अप्रैल 2021 को लिया था।
विशेषज्ञ के मुताबिक यह दुर्लभ मामला
डॉक्टर्स का कहना है कि किसी व्यक्ति के तीसरी बार संक्रमित होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। इनमें कोरोना के वेरिएंट से लेकर इम्यूनिटी लेवल या गलत जांच रिपोर्ट भी बड़ी वजह हो सकती है। डॉक्टर्स का कहना है कि कोरोना वैक्सीन लेने के बावजूद कई लोगों संक्रमित हुए हैं लेकिन वे जल्दी ठीक भी हो जाते हैं।