मुम्बई

डॉ. अजीत राय को मिली पी-एच. डी. की उपाधि

Mahaveer Vyas
डॉ. अजीत राय को मिली पी-एच. डी. की उपाधि
डॉ. अजीत राय को मिली पी-एच. डी. की उपाधि

मुंबई। किशिनचंद चेलाराम (के.सी.) कॉलेज, मुंबई विश्वविद्यालय की ओर से कला संकाय (हिन्दी) के छात्र डॉ. अजीत कुमार राय को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद तहसील के भाँवरकोल थानान्तर्गत परसदा गाँव के मूल निवासी डॉ. अजीत राय ने कॉलेज के हिन्दी-विभाग के पूर्व अध्यक्ष शोध निर्देशक आचार्य डॉ. शीतला प्रसाद दुबे के निर्देशन में ‘‘हिन्दी की लंबी कविताओं का वस्तु-विधान’’ विषय पर शोधकार्य संपन्न किया। शोधनिर्देशक आचार्य डॉ. शीतला प्रसाद दुबे के निर्देशन में अभी तक 16 विद्यार्थियों ने पी-एच.डी. एवं 16 विद्यार्थियों ने एम. फिल. किया है। साथ ही आठ विद्यार्थी अभी शोधरत हैं तथा अब तक उनकी सात मौलिक तथा पाँच संपादित पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। वहीं डॉ. अजीत कुमार राय ने आदर्श इण्टर कॉलेज महुआबाग, गाजीपुर तथा लखनऊ वि.वि.-लखनऊ, ओसमानिया वि.वि.-हैदराबाद एवं के.सी. कॉलेज, मुंबई से शिक्षा प्राप्त की है। लगभग दस वर्षों से मुंबई में पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय डॉ. राय ने पत्रकारिता की शुरूआत जागरूक टाइम्स से की थी तथा वर्तमान में हिन्दी दैनिक यशोभूमि में उपसंपादक के पद पर कार्यरत हैं। डॉ. अजीत राय को पी-एच. डी. की उपाधि मिलने पर पालीवाल वाणी ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-महावीर व्यास
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News