मन्दसौर
मंदसौर की सभी 9 नगर परिषदों के आये नतीजे, 6 पर भाजपा, 1 का कब्जा, 2 नगर परिषदों में निर्दलीय की जीत
Paliwalwani
मंदसौर. मध्यप्रदेश की 169 नगर परिषदों से नतीजे आने शुरू हो गए हैं। निकाय चुनाव के दूसरे दौर में यहां पर 13 जुलाई को वोटिंग हुई थी। सभी जगह BJP-कांग्रेस में ही मुख्य मुकाबला है। अन्य पार्टियां और निर्दलीय भी मैदान संभाले हुए हैं।
- मल्हारगढ़ नगर परिषद के 15 वार्डो में से 9 बीजेपी, 5 कांग्रेस और 1 निर्दलीय जीता।
- पिपलिया नगर परिषद के 15 वार्डो में 8 बीजेपी, 5 कांग्रेस और 2 निर्दलीय जीता।
- नारायणगढ़ नगर परिषद के 15 वार्डो में 10 बीजेपी, 4 कांग्रेस, 1 निर्दलीय।
- सीतामऊ नगर परिषद के 15 वार्डो में 14 पर बीजेपी और 1 पर कांग्रेस जीती।
- सुवासरा नगर परिषद के 15 वार्डो में 9 बीजेपी, 6 पर कांग्रेस उम्मीदवार जीते।
- गरोठ नगर परिषद के 15 वार्डो में 8 बीजेपी, 7 में कांग्रेस उम्मीदवार जीते।
- भानपुरा नगर परिषद के 15वार्डो में कांग्रेस के 10 प्रत्याशी जीते, बीजेपी के 4 जीते और एक निर्दलीय।
- शामगढ़ नगर परिषद के 15 वार्डो में से बीजेपी के 7, 6 कांग्रेस, 2 निर्दलीय जीते।
- भैसोदामंदी नगर परिषद के 15 वार्डो में से बीजेपी के 7, 6 कांग्रेस और 2 निर्दलीय उम्मीदवार जीते।