मन्दसौर

ओंकारेश्वर के बाद अब ममलेश्वर के पट खोले : मंदसौर स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में भक्तों का प्रवेश

Anil Bagora-Auysh Paliwal
ओंकारेश्वर के बाद अब ममलेश्वर के पट खोले : मंदसौर स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में भक्तों का प्रवेश
ओंकारेश्वर के बाद अब ममलेश्वर के पट खोले : मंदसौर स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में भक्तों का प्रवेश

मंदसौर. ओंकारेश्वर के बाद अब ममलेश्वर के भी बुधवार के दिन पट खोल दिए गए है. यहां फिर से सैलानियों का आना शुरू हो गया है. पट खुलते ही पर्यटना स्थल मांडू में करीब 101 सैलानी पहुंचे. वही मंदसौर में भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में भक्तों का गुरुवार से प्रवेश प्रारंभ हो जाएगा. बता दे, खंडवा के ओंकारेश्वर स्थित ममलेश्वर मंदिर में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए दर्शन करवाए गए. ऐसे में मंदिर के पुजारी दीपक उपाध्याय ने प्रतिदिन होने वाली प्रात : काल की पूजा करवाई. श्रद्धालुओं को गर्भगृह में प्रवेश नहीं दिया गया है. बाहर से ही दर्शन की अनुमति दी गई है. साथ ही पात्र में जल अर्पित करवाकर भगवान के मूल स्वरूप तक पाइप के माध्यम से पहुंचा जा रहा हैं. मंदसौर स्थित भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में भक्तों का प्रवेश प्रारंभ हो जाएगा और भक्तों को गर्भगृह के बाहर से ही दर्शन होंगे. सुबह और शाम को आरती के समय मंदिर में भक्तों का प्रवेश नहीं मिलेगा. कल से भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में भक्तों का प्रवेश प्रारंभ हो जाएगा और भक्त भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन कर सकेंगे. धार्मिक स्थलों को खोले जाने संबंधी शासन की गाइडलाइन के बाद जिला प्रशासन ने पशुपतिनाथ मंदिर में भी भक्तों का प्रवेश गुरुवार से प्रारंभ करने का निर्णय लिया है. 

पशुपतिनाथ मंदिर

भोजनशाला आगामी आदेश तक रहेगी बंद : पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में स्थित भोजनशाला अभी नहीं खुलेगी. कोरोना महामारी में धीरे-धीरे शुरू हो रही गतिविधियों में अभी मंदिर में भक्तों का प्रवेश खोला गया है. भोजनशाला अभी आगामी आदेश तक ओर बंद रहेगी.पशुपतिनाथ मंदिर

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क-Anil Bagora-Auysh Paliwal...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News