महाराष्ट्र

ट्रक और डीजल टैंकर की दुर्घटना में 9 लोगों की दर्दनाक मौत : मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त किया

Paliwalwani
ट्रक और डीजल टैंकर की दुर्घटना में 9 लोगों की दर्दनाक मौत : मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त किया
ट्रक और डीजल टैंकर की दुर्घटना में 9 लोगों की दर्दनाक मौत : मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त किया

पांच शवों की एक साथ चिता चली तो दिल दहल गया : खबर सुनी तो सबके होश उड़ गए

महाराष्ट्र : चंद्रपुर-मूल मार्ग पर अजयपुर के पास लकड़ी के ट्रक और डीजल टैंकर की दुर्घटना में 9 लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई थी. इस हादसे में मरने वाले लोगों में से 6 लोग बल्लारपुर तालुका के दहेली गांव के रहने वाले थे. हादसा इतना भयानक था कि 9 लोग इसमे पूरी तरह से जल गए. कौन सा शव किसका है यह पहचान पाना मुश्किल हो गया था.

पोस्टमार्टम के बाद कंकाल बने शवों को गठड़ी में बांध कर परिवार वालों को सौंपा गया. अब शवों की पहचान ना होने के कारण 5 लोगों के शवों को एक ही चिता पर जलाया गया. मरने वाले लोगों की पहचान प्रशांत नागराले, साईनाथ कोडापे, कालू उर्फ मंगेश टीपले, महिपाल मडचापे, संदीप आत्राम और बालकृष्ण तेलंग के रूप में की गई थी. संदीर आत्राम को छोड़कर बाकी सभी के शवों को एक ही चिता में जलाया गया.

सभी 6 युवक अपने परिवार का मुख्य आधार थे. ये सभी लकड़ी के ट्रक पर मजदूरी करके अपने परिवार को पालते थे. गुरुवार को सभी किसी काम के सिलसिले से कहीं जा रहे थे. तभी रास्ते में ये हादसा हो गया. जब लोग घर नहीं पहुंचे तो परिवार वाले भी परेशान हो गए. फिर सुबह हादसे की खबर सुनी तो सबके होश उड़ गए.

दरअसल, टैंकर में डीजल था और ट्रक में जलाऊ लकड़ियां. इसलिए हादसे के तुरंत बाद भीषण आग लग गई. तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया. दमकल विभाग ने काफी मशक्कत के बाद करीब आठ टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाया. उधर, मृतकों के परिवार को मुख्यमंत्री सहायता निधि से 5-5 लाख के मदद की घोषणा की गई है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News