महाराष्ट्र
संजय राउत को जान से मारने की धमकी : प्रेस कांफ्रेंस के बाद दो बार आया फोन : सरकार नामर्दों की सरकार
Paliwalwaniमुंबई : उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) गुट के शिवसेना के सांसद संजय राउत को बुधवार के दिन दो बार जान से मारने की धमकी भरे फोन कॉल आये हैं. इस बात की जानकारी खुद संजय राउत ने दी है. राउत ने बताया कि एकनाथ शिंदे सरकार के मंत्री शंभूराज देसाई (Shambhuraj Desai) के की प्रेस कांफ्रेंस के बाद दो बार जान से मारने की धमकी देने वाले फोन आए थे.
फिलहाल कुछ दिनों पहले ही महाराष्ट्र सरकार ने संजय राउत समेत कई नेताओं की सुरक्षा हटाई थी. यह धमकी भरे फोन कॉल कन्नड़ वेदिका संगठन द्वारा दिए जाने का शक जताया जा रहा है. संजय राउत ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार पर जमकर निशाना साधा था.
उन्होंने कहा था कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री लगातार महाराष्ट्र पर निशाना साध रहे हैं. महाराष्ट्र (Maharashtra) की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है. बावजूद इसके एकनाथ शिंदे हैं. यह सरकार दिल्ली के इशारे पर काम करती हैं.
राउत ने कहा था कि महाराष्ट्र में भी बीजेपी की सरकार है, कर्नाटक में भी बीजेपी की सरकार है और केंद्र में भी बीजेपी की सरकार है. फिर जानबूझकर इस विवाद को इतना लंबा क्यों खींचा जा रहा है, क्यों इस विवाद को खत्म नहीं किया जा रहा? संजय राउत ने कहा कि यह सरकार नामर्दों की सरकार है. राउत के इस बयान के बाद से बीजेपी और एकनाथ शिंदे गुट ने उन पर पलटवार किया था.