महाराष्ट्र

5 करोड़ का दावा, 9.5 लाख कैश बरामद : भाजपा महासचिव पर पैसे बांटने का आरोप-3 FIR : आज वोटिंग

paliwalwani
5 करोड़ का दावा, 9.5 लाख कैश बरामद : भाजपा महासचिव पर पैसे बांटने का आरोप-3 FIR : आज वोटिंग
5 करोड़ का दावा, 9.5 लाख कैश बरामद : भाजपा महासचिव पर पैसे बांटने का आरोप-3 FIR : आज वोटिंग

महाराष्ट्र.

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर आज 20 नवंबर 2024 को वोटिंग होनी है. लेकिन इससे एक दिन पहले महाराष्ट्र की सियासत में 'नोट के बदले वोट' कांड को लेकर बवाल मच...बवाल मच गया है. बीजेपी के दिग्गज नेता और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर 5 करोड़ रुपए कैश बांटने का आरोप लगा है. इस पूरे मामले में 3 एफआईआर दर्ज हुई हैं. एक एफआईआर तावड़े के खिलाफ, दूसरी बीजेपी प्रत्याशी राजन नाइक व अन्य के खिलाफ और तीसरी एफआईआर बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं खिलाफ दर्ज हुई है. इस मामले में विनोद तावड़े का बयान भी आया है.

ये आरोप लगाया है बहुजन विकास पार्टी... पार्टी से उम्मीदवार हितेंद्र ठाकुर और क्षितिज ठाकुर ने. बहुजन विकास अघाड़ी का आरोप है कि ये पैसे नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र में बांटे जाने वाले थे. हालांकि, विनोद तावड़े ने इन आरोपों को निराधार बताया है और जांच की मांग की है. 

बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े पर आरोप लगा है कि वो महाराष्ट्र के एक होटल में पैसे बांट रहे थे. ये आरोप बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं का है. इस पूरे मामले में 3 एफआईआर दर्ज हुई हैं. विपक्ष तावड़े और बीजेपी पर हमलावर है. राहुल गांधी ने भी सवाल उठाए हैं. इस बीच विनोद तावड़े ने सफाई दी है.

महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले कैश कांड ने सियासी घमासान मचा दिया है. बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े पर आरोप लगा है कि वो होटल विवंत में पैसे बांट रहे थे. ये आरोप बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं का है. उनका कहना है कि तावड़े ने विरार ईस्ट के विवंत होटल में पैसे बांटे. तावड़े और विधानसभा सीट से उम्मीदवार राजन नाइक बांटने के लिए 5 करोड़ रुपये लेकर आए थे.

तावड़े ने कहा, नालासोपारा के विधायकों की बैठक थी. वोटिंग के दिन के लिए आदर्श आचार संहिता, वोटिंग मशीन को कैसे सील किया जाएगा और अगर कोई आपत्ति दर्ज करानी है तो क्या करना है मैं इसके बारे में उन्हें जानकारी देने पहुंचा था. बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ता अप्पा ठाकुर और क्षितिज को लगा कि हम पैसे बांट रहे हैं. चुनाव आयोग और पुलिस मामले की जांच करे. सीसीटीवी फुटेज की भी जांच हो.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News