मध्य प्रदेश
गेहूं से भरी ट्रेक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलटी : एक की मौके मौत
Paliwalwaniडबरा : भितरवार मार्ग पर सुबह करीब 8 बजे एक बड़ा हादसा घटित हो गया. जिसमें ग्राम झाड़ौली के पास गेहूं की फसल बेचने जा रहा टैेक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गए। जिसमें एक 55 वर्षीय महिला की मौके पर मौत हो गई और तीन 3 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया और महिला का भितरवार सामुदायिक अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
शीतलपुर के रहने वाले बघेल परिवार के लोग अपनी गेहूं की फसल बेचने के लिए डबरा उपज मंडी जा रहे थे तभी वो झाड़ौली के पास पहुंचे और अचानक ट्रेक्टर की स्टेरिंग फेल हो गई। जिससे ट्रेक्टर अनियंत्रित हो गया और खेत मे जाकर पलट गया जिसमें ट्रेक्टर के नीचे राजा बेटी एवं ट्रैक्टर में बैठे अन्य लोग दब गए। जब तक राजा बेटी पत्नी ओमप्रकाश बघेल उम्र 55 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी और गीता पत्नी नाथूराम बघेल उम्र 55 वर्ष , रेशमी पुत्री गब्बर बघेल उम्र 14 वर्ष एवम महेश पुत्र प्रभुराम बाथम उम्र 60 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें मौके से ही 108 एम्बुलेंस से ग्वालियर रैफर कर दिया , पुलिस राजाबेटी के शव को भितरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लायी जहां उसका पोस्टमार्टम किया जा रहा है पुलिस ने अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है।