मध्य प्रदेश

लहार की धरती से उठी आवाज़ गाय को राष्ट्रीय माता घोषित करे सरकार

paliwalwani
लहार की धरती से उठी आवाज़ गाय को राष्ट्रीय माता घोषित करे सरकार
लहार की धरती से उठी आवाज़ गाय को राष्ट्रीय माता घोषित करे सरकार

गौमाता की रक्षा हम करेंगे, नारों से गूंजा नगर हजारों की संख्या में सड़क पर मैदान में उतरे गौरक्षक

लहार. 

नगर में केसरिया हिन्दू वाहिनी गौरक्षा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय पदाधिकारी कार्यकर्ता सम्मेलन एवं गौरक्षा संदेश जन जागरण यात्रा कार्यक्रम में हजारों की संख्या में गौमाता की आवाज उठाने के लिए साथ ही लहार नगर में हों रही, गौ दुर्दशा की ओर शासन प्रशासन के जिम्मेदारों का ध्यान आकर्षण करने के लिए सड़कों पर उतरे. 

नगर के धर्मप्रेमीयो, गौरक्षको, फौजी,भाईयो, समाजसेवियों ने एकजुट होकर गौरक्षा संदेश जन जागरण यात्रा निकाली. जगह-जगह यात्रा का लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. यात्रा में गोमाता भी रथ पर सवार रही, नगर भ्रमण के तत्पश्चात अग्रसेन गार्डन में सभा का आयोजन हुआ. 

केसरिया हिन्दू वाहिनी के संस्थापक अतुल मिश्रा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की संगठन गो सेवको की हर प्रकार से मदत करेगा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूवा नेता रोमेश महांत ने कहा की लहार नगर में केसरिया हिन्दू वाहिनी के संभागीय महासचिव राजेश सोनी उर्फ मामा ने कार्यक्रम का आयोजन करवा कर जन मानस को प्रेरणादाई संदेश दिया, मैं सदेव संगठन के साथ खड़ा रहुगा. 

कार्यक्रम में बोलते हुए मनोज शास्त्री ने गौमाता के महत्व को बताया गौ आधारित कृषि पर जोर दिया. कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष आशीष पांडे ने भी विचार व्यक्त किये कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे, यूवा नेता रणविजय सिंह महुआ ने कहा की धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए गौमाता को बचाना आवश्यक है. गौसेवा के लिए सभी के प्रेरणा स्त्रोत गौरक्षक संतोष चौहान ने कहा की कठोर तपस्या साधना के वाद साधु संतो को जो पूण्य फल प्राप्त होता है.

वही पुन्य फल सहजता से गौरक्षकों को प्राप्त हो जाता है. गौमाता की सेवा से मनुष्य मुक्ती मोक्ष को प्राप्त कर लेता है. मंच संचालन धर्मेंद्र चौहान ने किया. कार्यक्रम में पधारे फोजी भाइयों, गौरक्षकों, पत्रकार भाइयों समाजसेवीयो का माल्यार्पण और शाल श्रीफल देकर सम्मान किया गया. आभार व्यक्त कार्यक्रम आयोजक राजेश सौनी उर्फ मामा द्वारा किया गया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News