मध्य प्रदेश

MP में उपचुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को झटके पर झटका : विधायक ने छोड़ी कांग्रेस

Paliwalwani
MP में उपचुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को झटके पर झटका : विधायक ने छोड़ी कांग्रेस
MP में उपचुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को झटके पर झटका : विधायक ने छोड़ी कांग्रेस

बड़वाह : मध्य प्रदेश के खंडवा लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव से ठीक 6 दिन पहले कांग्रेस को करारा झटका लगा है. मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बड़वाह विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक सचिन बिरला ने आज रविवार को एक सभा के दौरान भाजपा का दामन थाम लिया. अगर देखा जाए तो पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को भाजपा झटके पर झटका देते हुए विधायक तोड़ रही है, वही कमलनाथ के रहते कांग्रेस के विधायक एक के बाद एक पार्टी छोड़ रहे है वही सरकार को खोने के बाद पार्टी आलाकमान को इस ओर ध्यान देने की जरूरत हैं.

मुख्यमंत्री की मौजूदगी में थामा बीजेपी का दामन : प्रदेश बीजेपी के मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर एवं प्रदेश बीजेपी ने बिरला का बीजेपी में शामिल होने का वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘मध्य प्रदेश के आज बड़वाह के बेड़िया में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में बड़वाह से कांग्रेस विधायक सचिन बिरला ने भाजपा की सदस्यता ली.’’ उन्होंने कहा कि बीजेपी की जनहितकारी योजनाओं से प्रेरित होकर वह बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. पाराशर ने ट्वीट किया, “विधायक सचिन बिरला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए. स्वागत है.“ जहां 30 अक्टूबर 2021 को उपचुनाव होना है. खंडवा लोकसभा सीट के अलावा, मध्य प्रदेश में तीन अन्य विधानसभा सीटों पर भी 30 अक्टूबर 2021 को उपचुनाव हो रहे हैं.

जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी : भाजपा ने उपचुनाव में जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा पूरी टीम के साथ मोर्चे पर डटे हैं तो नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह प्रबंधन की कमान संभाले हुए हैं. कांग्रेस विधायक कलावति भूरिया के निधन की वजह से रिक्त जोबट विधानसभा सीट पर जीत हासिल करने के लिए कांग्रेस की पूर्व विधायक सुलोचना रावत को प्रत्याशी बनाकर दांव लगाया है.

कांग्रेस विधायक सचिन बिरला

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News