मध्य प्रदेश

पंजाबी महासंघ जबलपुर के आजीवन सदस्य बने वरिष्ठ समाजसेवी वंदना आनंद जी

Paliwalwani
पंजाबी महासंघ जबलपुर के आजीवन सदस्य बने वरिष्ठ समाजसेवी वंदना आनंद जी
पंजाबी महासंघ जबलपुर के आजीवन सदस्य बने वरिष्ठ समाजसेवी वंदना आनंद जी
  • जबलपुर : वरिष्ठ समाजसेवी वंदना आनंद जी (संचालक होटल टेम्पल व्हयू, भेड़ाघाट) ने अपनी माताजी प्रियपता आनंद एवं बिटिया वान्या के साथ पंजाबी महासंघ जबलपुर की आजीवन सदस्यता ग्रहण की. आपकी सदस्यता के लिए पंजाबी महासंघ जबलपुर के आजीवन सदस्य श्री संजय भाटिया जी ने अनुमोदन किया. वंदना जी अनेकों सामाजिक संस्थाओं में कार्यरत है और वर्तमान में आप भेड़ाघाट और आसपास के 3 गांवों को पॉलिथीन मुक्त कराने जैसे महत्वपूर्ण विषय पर कार्य कर रही हैं. 

समाज सेवा के साथ-साथ वंदना जी को स्विमिंग, डांसिंग और राइटिंग का भी विशेष शौंक है. निश्चित ही पंजाबी महासंघ जबलपुर में आप जैसे व्यक्तित्व के जोड़ने से समाज सेवा के कार्य को गति मिलेगी. पीएमजी परिवार में वंदना आनंद जी एवं पूरे आनंद परिवार का हार्दिक स्वागत है. आपकी सदस्यता के शुभ अवसर पर पंजाबी महासंघ जबलपुर के अध्यक्ष श्री इंद्र मोहन भाटिया, सचिव अरविंद नैय्यर, सह-कोषाध्यक्ष अतुल अरोरा, यूथ विंग के उपाध्यक्ष योगेश साहनी, आजीवन सदस्य संजय भाटिया एवं पीआरओ नितिन भाटिया उपस्थित रहे. एवं पंजाबी महासंघ जबलपुर की ओर से हार्दिश शुभकामनाएं देते हुए आभार व्यक्त किया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News