मध्य प्रदेश
मेघा पाटकर सहित 11 लोगों को समन देने पहुंची पुलिस
Paliwalwani
बड़वानी : पुलिस बड़वानी पंहुची एनबीए कार्यालय, मेधा पाटकर सहित 11 अन्य लोगों के खिलाफ हुई एफआईआर को लेकर दिया समन। जिले के राजपुर के ग्राम टेमला निवासी प्रितमराज के द्वारा मेधा पाटकर के ट्रस्ट द्वारा संचालित स्कूल ट्रस्ट व अन्य संस्थाओं में भ्रष्टाचार कि शिकायत के बाद पुलिस जहां मेधा सहित 11 अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर कर चुकी है वंही कार्यवाही को लेकर भी गंभीर नजर आ रही है।
इसी के चलते आज थाना प्रभारी शंकर रघुवंशी के द्वारा खुद एनबीए कार्यालय व नर्मदा नव अभियान के कार्यालय जाकर मेधा सहित अन्य 11 लोगों को लेकर समन तामील करवाया । जिसमे थाना प्रभारी ने सभी लोगों को अपने बयान दर्ज करवाने सहित शिकायत में दिए गए आवेदन को लेकर समस्त दस्तावेज पंहुच कर थाने में उपस्थित होने का नोटिश दिया है।
जिस पर कार्यालय पर मौजूद एनबीए कार्यकर्ता महेंद्र तोमर ने उक्त समन लेते हुवे लगाए आरोप को झूठा बताया है साथ ही कहा है जो एफआईआर हुई है उसके लिए जो भी न्यायिक प्रक्रिया है उसे एनबीए पूरा करेगा बयान के सतह दस्तावेज भी प्रस्तुत करेग महेंद्र के अनुसार ऑडिट कम्प्लीट है किसी तरह की कोई भी गड़बड़ी नही हुई है।