मध्य प्रदेश

श्री सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट जानकीकुंड के तत्त्वावधान में सदगुरू नवरात्रि उत्सव में गरबा नृत्य की धूम

Paliwalwani
श्री सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट जानकीकुंड के तत्त्वावधान में सदगुरू नवरात्रि उत्सव में गरबा नृत्य की धूम
श्री सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट जानकीकुंड के तत्त्वावधान में सदगुरू नवरात्रि उत्सव में गरबा नृत्य की धूम

एक भारत श्रेष्ठ भारत और अनेकता में एकता दर्शाता है गरबा नृत्य : ऊषा जैन

चित्रकूट :

श्री सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट जानकीकुंड के तत्त्वावधान में शारदीय नवरात्र में सदगुरु नवरात्री उत्सव का आयोजन चल रहा है, जिसमें प्रतिदिन माँ भगवती की आरती और भजन के साथ गुजरात के सुप्रसिद्ध नृत्य गरबा का आयोजन चल रहा है. प्रतिपदा से लेकर लगातार प्रतिदिन ट्रस्ट के विभिन प्रकल्पों की टीमें अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दे रही है. 

भाग लेने वाली सभी टीमें पारंपरिक गुजराती पोषाक में सज्ज होकर अपनी कलात्मक प्रस्तुति देते है. आयोजन में सदगुरु शिक्षा समिति की अध्यक्ष उषा जैन ने बताया कि ये गरबा नृत्य गुजरात और महाराष्ट्र में मुख्य रूप से होता है. लेकिन इस ग्रामीण आंचल में सदगुरू परिवार में कुछ न कुछ कार्यक्रम आयोजित होते रहते है. जिससे सबमें भाई चारा, स्नेह प्रेम बना रहे है. 

सबसे बड़ी बात ये है कि कि इस गरबा कार्यक्रम में किसी प्रकार का कोई भेद भाव नही किया जाता. ऊंच नीच, जाति धर्म किसी प्रकार का कोई भेदभाव नही किया जाता. सब जाति धर्म के लोग मिलकर इसमें भाग लेते है और मिलजुलकर इस कार्यक्रम भाग लेते हैं, वहीं ऊषा जैन ने कहा कि इस ग्रामीण आंचल में आपको एक भारत श्रेष्ठ भारत की एवं अनेकता में एकता की झलक यहां इस गरबा नृत्य कार्यक्रम में देखने को मिलेगी.

virendrashuklakarwi...✍️ 90054 25424

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News