मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश के दौरे पर PM मोदी ने दिया जवाब : लोकसभा चुनाव में 400 सीट क्यों मांग रही बीजेपी...!
paliwalwaniधार.
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के बीच पीएम मोदी का धुंधाधार प्रचार अभियान जारी है। पीएम मोदी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के धार में एक जनसभा की। मोदी ने इंडी गठबंधन और कांग्रेस को जमकर आड़े हाथों लिया।
मोदी ने कहा कि साथियों अब एक महीना भी नहीं बचा है। आज तीसरे चरण की वोटिंग चल रही है। विपक्ष पस्त पड़ गया था। आज तीसरे चरण के बाद इधर-उधर टिमटिमाते तारे दिख रहे थे,क्योंकि पूरे देश ने ठान लिया है कि फिर इस बार...। यहां से महू ज्यादा दूर नहीं है। जहां बाबा साहेब आंबेडकर का जन्म हुआ था। ये भूमि कितने ही लोगों के लिए तीर्थ से कम नहीं है।
मोदी ने कहा कि तीसरे चरण का मतदान चल रहा है। पहले चरण में विपक्ष पस्त पड़ गया था, दूसरे चरण में विपक्ष ध्वस्त हो गया था और आज तीसरे चरण में जो कुछ बाकी रह गया है, वो भी अस्त हो जाएगा। मोदी ने कहा कि हम 400 इसलिए मांग रहे हैं, ताकि मैं कांग्रेस और इंडी गठबंधन की हर साजिश को रोक सकूं। कांग्रेस कश्मीर में धारा 370 फिर से लागू न कर दें।
अयोध्या के राम मंदिर पर बाबरी, ताला न लगा दे। कांग्रेस देश की खाली जमीन, खाली द्वीप दूसरे देशों को न सौंप दे। एससी/एसटी/ओबीसी को मिले आरक्षण पर कांग्रेस वोट बैंक के लिए डाका न डाले। कांग्रेस अपने वोट बैंक की सभी जातियों को रातों-रात ओबीसी न घोषित कर दे।
पीएम ने कहा कि कांग्रेस के लोग एक नई अफवाह उड़ा रहे हैं कि मोदी को 400 सीटें मिल गईं, तो वो संविधान बदल देगा। ऐसा लगता है जैसे कांग्रेस वालों की बुद्धि पर वोट बैंक का ताला पड़ गया है। इनको पता होना चाहिए कि 2014 से 2019 और 2019 से 2024 मोदी के पास NDA और NDA+ के रूप में 400 सीटों का समर्थन था ही।
धार में पीएम मोदी का इंडि गठबंधन पर बड़ा हमला
मोदी ने कहा कि उनके एक नेता जो चारा खाने के कारण जेल में हैं, जो पशुओं का चारा खा गए, अदालत ने उनको सजा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने माना कि इन्होंने भ्रष्टाचार किया है। इनकी बेशर्मी देखो, अभी जमानत पर हैं, जेल में कैद थे। कैदी हैं और गुनाहगार हैं। आपके गांव में भी कोई जेल काट कर आए तो लोग दूर रहते हैं।
ये कांग्रेस वाले इतने गिर चुके हैं कि इन्हें माथे पर बिठाकर रखा है। इन्होंने कल ही कहा, हाथ ठोंककर कहा कि मुसलमानों को आरक्षण मिलना चाहिए। आरक्षण ही नहीं पूरा का पूरा का आरक्षण इन्हें मिलना चाहिए। इसका मतलब क्या हुआ, यानी एसी-एसटी-ओबीसी का आरक्षण छीनकर ये लोग पूरा का पूरा आरक्षण मुसलमानों को देना चाहते हैं।
पीएम बोले- मैं होता तो दो बजे का समय देता
खरगोन में प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी ने नर्मदे हर के साथ भाषण की शुरुआत की। निमाड़ी में लोगों का अभिवादन किया और हालचाल पूछा। आज देश में तीसरे चरण का मतदान चल रहा है और मैं भी सुबह वोट देकर यहां आया हूं। आज मेरा वोट देकर लोकतंत्र में नागरिक के नाते मेरा कर्तव्य निभाया है और मुझे अभी साथी बता रहे थे कि दो घंटे में काफी अच्छा पोलिंग हो रही है। मेरा सभी मतदाताओं से आज देशभर में जहां चुनाव है, सबसे निवेदन है। गर्मी है फिर भी लोकतंत्र का पर्व अछूत नहीं रहना चाहिए। उत्साह के साथ मतदान में जाना चाहिए। भारी संख्या में वोटिंग करना चाहिए।